अबू कताल की हत्या पर बोले PAK एक्सपर्ट- ये भारत का हाफिज सईद और दूसरे आतंकियों को मैसेज कि...
पाक एक्सपर्ट कमर चीमा ने कहा कि कॉवर्ट डिटेरेंस है कि किसी दूसरे मुल्क के अंदर आप मिलिट्री, इंटेलीजेंस या दूसरे स्ट्रेटेजिक अफेयर्स के अंदर सीक्रेटली घुस जाएं और सिस्टम को हिट करें.

पाकिस्तान के झेलम में लश्कर ए-तैयबा के कमांडर और हाफिज सईद के भतीजे अबू कताल की हत्या ने पाकिस्तान में खलबली मचा दी है. अबू कताल की रहस्यमयी तरीके से हुई हत्या के बाद हाफिज सईद की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. पाक एक्सपर्ट ने इस हमले का आरोप भारत पर लगाया है और इसको कॉवर्ट डिटेरेंस बता रहे हैं. उनका कहना है कि भारत सीक्रेटली एक-एक कर उन लोगों का खात्मा कर रहा है, जिन्होंने कश्मीर और भारत के खिलाफ काम किया है. उनका कहना है कि भारत ये कैसे कर रहा है पता नहीं, लेकिन ये बात तो साफ है कि उसके पास सारा डेटा मौजूद है क्योंकि दो सालों में सिर्फ वही लोग टारगेट हुए जिन्होंने कभी भारत के खिलाफ काम किया.
पाक एक्सपर्ट कमर चीमा ने कहा कि इंडिया पाकिस्तान को दो तरह से डरा रहा है. ऑवर्ट डिटेरेंस और कॉवर्ट डिटेरेंस, जो इंडिया अभी कर रहा है वो कॉवर्ट डिटेरेंस है और जो वो दुनिया को दिखा रहा है, वो ऑवर्ट डिटेरेंस है. उन्होंने कहा कि ये इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद और अमेरिका के सीआईए का वर्क स्टाइल है. इंडिया ने कॉवर्ट डिटेरेंस वहीं से लिया है. उन्होंने कहा कि ये भारत का उन लोगों को मैसेज है, जिन्होंने भारत के खिलाफ कभी न कभी काम किया है, कि कहीं भी हो आप सेफ नहीं हैं.
उन्होंने कहा, 'मैं इंडिया की पॉलिसी आपको बता रहा हूं. जब आप हिडेन, सीक्रेट और नॉन पब्लिक थ्रेट दें और आपकी कैपेबिलिटी ऐसी हों, कि किसी दूसरे मुल्क के अंदर आप मिलिट्री, इंटेलीजेंस या दूसरे स्ट्रेटेजिक अफेयर्स के अंदर सीक्रेटली घुस जाएं और सिस्टम को हिट करें, अपना एग्रेशन दिखाएं तो इसे कहते हैं कॉवर्ट डिटेरेंस.'
उन्होंने कहा कि जैसे पब्लिकली आप कुछ डिस्क्लोज नहीं कर रहे. मिसाल के तौर पर इंडिया कह रहा है कि हम पाकिस्तान के अंदर बंदे नहीं मारते, लेकिन मार रहे हैं. ये पब्लिकली डिसक्लॉज नहीं है.' उन्होंने कहा कि और अगर कोई काम खुलेतौर पर बोलकर किया जाए तो उसको कहते हैं ऑवर्ट डिटेरेंस.
आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का चीफ कमांडर और हाफिज सईद का भतीजा जिया उर रहमान उर्फ अबू कताल रविवार (16 मार्च, 2025) को पाकिस्तान के झेलम में मारा गया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

