नई दिल्ली: बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने राज्यसभा में हाफिज सईद पर कार्यवाही का मुद्दा उठाया है. राव ने कहा कि पाकिस्तान पर दबाव बढ़ाया जाना चाहिए. पाकिस्तान FATF में कार्रवाई से बचने के लिए लगातार धूल झोंक रहा है.


राव ने बताया कि FATF ने पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में डाला है. साथ ही पाकिस्तान को बोला है कि अगर 2020 तक आपने कार्रवाई नहीं की तो आपको ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा. वहीं राव का कहना है कि पाकिस्तान का जो काला चरित्र आतंकवाद के प्रति है उसको उजागर करना चाहिए. भारत खुद एफएटीएफ का मेंबर है. भारत को पाकिस्तान पर कार्रवाई के लिए दबाव बढ़ाया जाना चाहिए. पूरे विश्व को पाकिस्तान का असली चेहरा पता चल चुका है. उसको बेनकाब करने का काम खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व मंच पर किया है. साथ ही पाकिस्तान का पर्दाफाश किया है.


राव ने कहा कि ग्लोबल टेररिस्ट हाफिज सईद को संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया है. इसलिए जिन आतंकी गतिविधियों के लिए उस पर मुकदमे चल रहे हैं जो उसने विदेश में अंजाम दिए हैं या भारत में अंजाम दिए हैं उन पर मुकदमा पाकिस्तान में नहीं बल्कि दूसरे देश में अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में चलना चाहिए. ताकि निष्पक्ष कार्रवाई हो सके.


ये भी पढ़ें-


विटामिन बी 12 से भरपूर हैं ये सुपरफूड


IND vs WI: जब मैदान पर दिखा 'सुपरमैन', लुईस की फील्डिंग देखकर सब रह गए हैरान