एक्सप्लोरर
Advertisement
मध्य प्रदेश में ओला गिरने से किसानों की फसल बर्बाद, सीएम शिवराज से मांगी मदद
तकरीबन 12 जिलों में 80 हजार हेक्टेयर का नुकसान हुआ है. वहीं, राज्य के करीब 500 गांव ओलावृष्टि से प्रभावित हुए हैं.
भोपाल: मौसम में अचानक आया बदलाव किसानों के लिए बड़ी मुसीबत लेकर आया है. मध्यप्रदेश में करीब 12 से 15 जिलों में किसानों की फसल ओला गिरने की वजह से बर्बाद हो गई. अब ये किसान अब सरकार से मदद की मांग कर रहे हैं.
सीहोर में कैलाश पटेल नाम के एक किसान ने अपने 15 एकड़ खेत में गेहूं और धनिया की फसल लगाई थी, लेकिन ओलों की शक्ल में आसमान से गिरी आफत ने उनकी पूरी फसल चौपट कर दी. कैलाश पटेल का कहना है, ‘’मेरे ऊपर 35 लाख का कर्ज है. मेरा पुरा परिवार जमीन पर आश्रित है. मेरे बेटे की अगले माह शादी है. मै कैसे कर पाउंगा?’’
महोबा: मुआवजा मांग रहे किसानों को मिली पुलिस की लाठी
सीहोर की तरह रायसेन जिले में भी किसानों का बुरा हाल है. ओलावृष्टि के कारण रायसेन के 80 से ज्यादा गांवों में चना, मसूर और गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है.
किसानों की फसल पक कर तैयार है, लेकिन बारिश के साथ जो ओले गिरे हैं, उससे फसल को काफी नुकसान हुआ है. तकरीबन 12 जिलों में 80 हजार हेक्टेयर का नुकसान हुआ है. वहीं, राज्य के करीब 500 गांव ओलावृष्टि से प्रभावित हुए हैं.
वनमंत्री गौरीशंकर शेजवार ने कई गांवों का निरीक्षण किया है और ये भरोसा दिया कि नुकसान का सर्वे कराने के बाद किसानों की हर संभव मदद की जाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी बुधवार को नसरुल्लागंज के गांवों में जाएंगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रेम कुमारJournalist
Opinion