Haj 2023: हज यात्रा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना शुरू, जानिए किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत और क्या है अंतिम तारीख
Haj 2023 News: हज कमेटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर बताया गया कि हज के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति के कोविड-19 वैक्सीन लगा होना अनिवार्य है.
![Haj 2023: हज यात्रा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना शुरू, जानिए किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत और क्या है अंतिम तारीख Haj 2023 online forms available on the official website of Haj Committee of India, know last date and other details Haj 2023: हज यात्रा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना शुरू, जानिए किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत और क्या है अंतिम तारीख](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/10/78eeff7390b485bee634e7da299898cc1676048529299432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haj 2023 Forms News: हज-2023 के फॉर्म शुक्रवार (10 फरवरी) से हज कमेटी ऑफ इंडिया (एचसीओआई) की आधिकारिक वेबसाइट पर मुफ्त ऑनलाइन उपलब्ध हो गए हैं. हज कमेटी के सदस्य एजाज हुसैन ने बताया कि हज फॉर्म हज कमेटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए गए हैं. हज (Haj 2023) आवेदन पत्र 10 मार्च 2023 तक जमा किए जा सकते हैं.
हज कमेटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर बताया गया कि हज आवेदन पत्र भरने वाले आवेदक के पास 10/03/2023 को या उससे पहले जारी किया गया वैध भारतीय अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट होना चाहिए और कम से कम 03/02/2024 तक वैध होना चाहिए.
हज फॉर्म भरते समय रखें इन बातों का ध्यान
आवेदकों को स्वीकृत कोविड-19 वैक्सीन की डोज लगी होनी चाहिए. आवेदक को पासपोर्ट का पहला और आखिरी पेज, सफेद बैकग्राउंड के साथ लेटेस्ट पासपोर्ट फोटो, कवर हेड के रद्द किए गए चेक की कॉपी और पते के प्रमाण की कॉपी अपलोड करनी होगी. हज आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है.
फॉर्म बिल्कुल मुफ्त हैं
एजाज हुसैन ने कहा कि हज नीति 2023 के तहत हज कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से पहले ही घोषित किए गए फॉर्म बिल्कुल मुफ्त हैं. एजाज ने कहा कि हज 2023 करने वाले हजयात्रियों को यथासंभव राहत प्रदान करने के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि हज नीति 2023 के तहत हजयात्रियों की हर तरह से सुविधा के लिए देश भर में 25 पाइंट स्थापित किए जाएंगे.
वीआईपी कोटा किया गया खत्म
इस साल, भारत सरकार और सऊदी सरकार के बीच द्विपक्षीय समझौते के अनुसार, 1,75,000 से अधिक यात्री हज 2023 की पवित्र यात्रा करेंगे. गौरतलब है कि हज कमेटी ऑफ इंडिया ने पहले ही वीआईपी कोटा समाप्त कर दिया है जिसके तहत 5 से 10 व्यक्तियों को हज करने की अनुमति दी गई थी. इस साल ऐसा कोई कोटा नहीं है.
किन्हें दी जाएगी प्राथमिकता?
एजाज ने दोहराया कि इस वर्ष 70 वर्ष से अधिक आयु के हजयात्रियों को प्राथमिकता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि हज कमेटी ऑफ इंडिया हज 2023 (Haj 2023) को सस्ता करने के लिए हर संभव कदम उठा रही है, जिसमें मक्का और मदीना दोनों पवित्र शहरों में जाने वाले हजयात्रियों के लिए हर संभव बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हैं.
ये भी पढ़ें-
Nehru Surname: 'कोई नाना का सरनेम रखता है क्या?', नेहरू सरनेम पर पीएम मोदी को कांग्रेस ने दिया जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)