Haj Yatra 2022: मुंबई में हज यात्रा 2022 को लेकर ट्रेनिंग कैंप का उद्घाटन, केंद्रीय मंत्री नकवी बोले- हज यात्रियों पर ज्यादा बोझ न पड़े, इसकी कोशिश जारी
Training Camp For Haj 2022: केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने बताया कि 80 फीसदी आवेदन पत्र डिजिटल हुए हैं. जिसमें 50 फीसदी महिलाएं और 50 फीसदी पुरूष हैं.
Mumbai Training Camp For Haj Yatra 2022: मुंबई में आज हज यात्रा 2022 को लेकर "खादिम उल हुज्जाज" (Khadim Ul Hujjaj) के प्रशिक्षण कैंप का उद्घाटन किया गया है. इस दौरान केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी मौजूद रहे. ट्रेनिंग कैंप उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय मंत्री नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने कहा कि लोगों की सेहत, सुरक्षा, सलामती को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अहम सुधारों के साथ हज यात्रा 2022 हो रही है. 2 साल के लंबे समय के बाद हज यात्रा 2022 होने जा रही है. मुझे खुशी है कि इस बार हज यात्रा 100 फीसदी सब्सिडी फ्री है. इसके साथ ही इस बार ये 100 फीसदी डिजिटल भी है.
हज यात्रा को लेकर ट्रेनिंग कैंप
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने बताया कि 80 फीसदी आवेदन पत्र डिजिटल हुए हैं. जिसमें 50 फीसदी महिलाएं और 50 फीसदी पुरूष हैं. उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि तीर्थयात्रियों पर कोई अतिरिक्त वित्तीय बोझ न पड़े क्योंकि वे बिना किसी सब्सिडी के हज करेंगे. सऊदी अरब में किफायती दामों पर आवास, परिवहन और अन्य जरुरी सुविधाएं लेने की प्रक्रिया चल रही है.
We are making all out efforts to ensure there is no additional financial burden on the pilgrims as they will perform Haj without any subsidy. Process is going on to take accommodation, transportation and other necessary facilities in Saudi Arabia at affordable prices. #Haj2022 pic.twitter.com/NBrpDyKyh8
— Mukhtar Abbas Naqvi (@naqvimukhtar) May 7, 2022
लाउडस्पीकर विवाद पर क्या बोले नकवी?
लाउडस्पीकर को लेकर नीति बनाने के महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल के बयान पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हिंदुस्तान तहजीब और ताकत को तार तार करने की किसी भी तालिबानी तड़प को हमें तड़ीपार करना है. सीधा संदेश है. अगर कोई इस भाईचारे की ताकत को कमजोर करना चाहता है तो हम सबको मिलकर इसे कमजोर होने से बचाना है.
ये भी पढ़ें:
अज़ान और हनुमान चालीसा को बदनाम करने की कोशिश-नकवी
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हिंदुस्तान विभिन्न धर्मों से बना देश है. पूरी दुनिया में हमारा देश एक ऐसा देश है जो सारे मजहब को मानते हैं. अनेकता में एकता की ताक़त है. लेकिन कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आता है तो बीच बीच में कुछ भी बोलते रहते हैं. "Family Fight" परिवारों के बीच हुए झगड़ों में पड़ना नहीं चाहते. परिवारों के झगड़ों में वर्चस्व को लेकर तकरार चल रही है. ध्वनि प्रदूषण पर कानून है उसका पालन सबको करना चाहिए. भोंपू की प्रतियोगिता चल रही है कि किसका लाऊडस्पीकर किससे बड़ा है. अज़ान और हनुमान चालीसा को बदनाम कर रहे हैं. ये दुर्भाग्यपूर्ण है. हमारे यहां दिवाली होती है ईद होती है और सब मिलजुल कर रहते हैं.
ये भी पढ़ें: