Mumbai Drugs Case: बीजेपी नेता हाजी अराफात शेख का तंज, कहा- नवाब मलिक का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है
Haji Arafat On Nawab Malik: हाजी अराफात शेख ने एबीपी न्यूज़ से फोन पर बातचीत की और बताया कि नवाब मलिक ने पिक्चर शुरू किया है लेकिन फिल्म को हम खत्म करेंगे.
Mumbai Cruise Drugs Case: मुंबई में क्रूज ड्रग्स केस सामने आने के बाद से महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस एक दूसरे से उलझ गए हैं. दोनों के बीच आरोप प्रत्यारोप का खेल जारी है. बुधवार को जब एक बार फिर से नवाब मलिक ने देवेंद्र फडणवीस पर आरोप लगाए तो बीजेपी नेता हाजी अराफात ने नवाब मलिक पर पलटवार किया है. हाजी अराफात शेख ने एबीपी न्यूज़ से फोन पर बातचीत की और बताया कि नवाब मलिक ने पिक्चर शुरू किया है लेकिन फिल्म को हम खत्म करेंगे. हाजी अराफात शेख ने कहा कि नवाब मलिक का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है उन्हें तत्काल मानसिक इलाज की जरूरत है.
नवाब मलिक का फडणवीस पर आरोप
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए अक्टूबर 2017 के एक मामले का जिक्र किया है. यह मामला डीआरआई से संबंधित है. डीआरआई ने साल 2017 अक्टूबर महीने में ₹10 लाख के नकली नोटों के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया था और इसकी सूचना एनआईए को दी थी. जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था इसमें एक आरोपी इमरान आलम है जो कि बीजेपी नेता हाजी अराफात शेख का छोटा भाई है.
हाजी अराफात के छोटे भाई को बचाने का आरोप
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक का आरोप है कि पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हाजी अराफात के छोटे भाई को बचाने और जाली नोटों के कारोबार को संरक्षण देने का काम किया. नवाब मलिक के आरोपों के बाद बीजेपी नेता हाजी अराफात शेख भी इस लड़ाई में कूद पड़े. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि नवाब मलिक का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है और उन्हें इलाज की जरुरत है. बहरहाल मुंबई क्रूज ड्रग्स का मामला पूरी तरह से सियासी रूप अख्तियार कर लिया है. हर रोज नए नए आरोप लगाए जा रहे हैं और उन आरोपों पर पलटवार करने का खेल जारी है.