Hajj 2023 Quota For India: कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके नसीम खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर हज के लिए कोटा कम करने और हज यात्रियों के किराए बढ़ोतरी का विरोध किया है. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से इस मामले में संज्ञान लेने को कहा.
प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में नसीम खान ने कहा है कि हज कमेटी ऑफ इंडिया ने (HCI) साल 2019 से पहले हज के लिए जानेवाले तीर्थयात्रियों का कोटा 2 लाख से अधिक था. लेकिन अब इसे घटाकर 1.5 लाख कर दिया गया है. साथ ही उन्होंने ये भी आरोप लगाया है कि बाकी बचा हुआ कोटा निजी टूर ट्रैवेल ऑपरेटर को दे दिया गया है, जो हज यात्रा के लिए जाने वाले तीर्थयात्रियों से 5 लाख से लेकर 10 लाख रुपये वसूलते हैं.
अधिकार अल्पसंख्यक मंत्रालय ने वापस ले लिया...
नसीम खान ने दावा किया कि हज यात्रियों को यात्रा से जुड़ी अन्य लाभों से भी वंचित किया जा रहा है लेकिन जब उन्होंने इस मामले को HCI के सदस्यों के सामने उठाया तो HCI के तरफ से ये कहा गया कि, उनके पास से सभी अधिकार अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने वापस ले लिया है.
व्यक्तिगत रूप से मामले संज्ञान लें पीएम
नसीम खान ने पत्र में आगे लिखा है की हज का कोटा कम करने और हज के लिए जानेवाले तीर्थयात्रियों के किराए में बढ़ोतरी से महाराष्ट्र और पूरे भारत में तीर्थयात्रियों और मुस्लिम समुदाय में गुस्सा है. मैं आपसे व्यक्तिगत रूप से मामले को देखने और संबंधित मंत्रालय को उचित दिशा-निर्देश देने का अनुरोध करता हूं.
हज कमेटी ऑफ इंडिया और अल्पसंख्यक विभाग की जानकारी के अनुसार हज यात्रा के लिए पहली उड़ान भारत से 21 मई से शुरू होगी.
ये भी पढ़ें: Karnataka Election Voting Live: पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा और मल्लिकार्जुन खरगे ने डाला वोट, 1 बजे तक 37.25% हुआ मतदान