हज यात्रा के लिए इस बार हो रहा सिर्फ ऑनलाइन आवेदन, 10 नवंबर है आखिरी तारीख
साल 2020 में हज यात्रा पर जाने वाले लोग सिर्फ ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. 10 अक्टूबर से शुरू हुई ये प्रक्रिया 10 नवंबर को खत्म होगी. बता दें कि यह पहली बार है जब आवेदन की पूरी प्रक्रिया सिर्फ ऑनलाइन है.
नई दिल्ली: साल 2020 में हज यात्रा पर जाने के लिए इस बार रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है. इसके लिए अप्लाई करने की शुरुआत 10 अक्टूबर से हुई थी और इसकी आखिरी तारीख 10 नवंबर है. आवेदक हज कमिटी ऑफ इंडिया के पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इससे पहले के सालों में लोग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते थे लेकिन इस बार से ऑफलाइन आवेदन की व्यवस्था खत्म कर दी गई है.
ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले हज कमिटी की वेबसाइट- hajcommittee.gov.in पर जाएं
- यहां ऑनलाइन एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें
- इसके बाद न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें
- इसके बाद फॉर्म फिल करें
- फॉर्म फिल करने के बाद एक ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा
- ओटीपी इंटर कर डिटेल्स वेरिफाई करें
- इसके बाद फिर से लॉगिन करें और पर्सनल डिटेल फिल करें
- ये सब करने के बाद फोटोग्राफ, पासपोर्ट का स्कैन्ड कॉपी, एड्रेस प्रूफ और बैंक पे स्लिप अपलोड करना होगा
हज यात्रा का महत्व
बता दें कि इस्लाम धर्म में हज यात्रा का काफी महत्व है. इस्लाम धर्म में मान्यता है कि अल्लाह की मेहर पाने के लिए लोगों को हज यात्रा करनी चाहिए. बता दें कि पूरी दुनिया से इस्लाम धर्म के लोग हज करने सऊदी अरब के मक्का जाते हैं.
यह भी पढ़ें-
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी कर रही है ताजमहल से ज्यादा कमाई, आंकड़ा जानकर हैरान रह जाएंगे
IRCTC से बुक करते हैं टिकट तो इस फीचर के बारे में जानें, बेहद तेजी से मिलेगा कन्फर्म टिकट