यूपीः हिंसक भीड़ के बीच घिरे जवान के लिए 'फरिस्ता' बनकर आए हाजी कादिर, 'मौत के मुंह' से निकाला
नागरिकता कानून के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसक भीड़ ने एक जवान को घेर लिया. इस दौरान भीड़ में मोजूद लोगों ने उसके साथ मारपीट की.
फिरोजाबाद (यूपी): जब बचाने वाला साक्षात खड़ा हो तो उसे कोई मार नहीं सकता. कुछ ऐसा ही नजारा उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में देखने को मिला. नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान यूपी पुलिस के जवान को प्रदर्शनकारियों ने घेर लिया. हिंसक भीड़ जवान के साथ मारपीट करने लगी. मारपीट के दौरान जवान घायल हो गया. तभी उसके लिए प्रदर्शनकारियों की भीड़ से एक व्यक्ति 'फरिस्ता' बनकर बाहर आया.
अजय कुमार नाम के एक जवान को हिंसक भीड़ ने घेर लिया. हिंसक भीड़ जवान के साथ मारपीट करने लगा. इस बीच जवान को पिटता देख एक नमाज़ पढ़ रहे हाजी कादिर को दया आ गई. वह पुलिस के जवान अजय कुमार को बचाने के लिए आगे आया. हाजी कादिर ने प्रदर्शनकारियों के बीच से जवान को सुरक्षित निकाल लिया.
'हाजी कादिर मेरे लिए फरिस्ता'
जवान अजय कुमार ने बताया, ''हाजी कादिर ने न सिर्फ मुझे भीड़ से निकाला बल्कि अपने घर ले गया. इस दौरान उन्होंने मुझे पानी पिलाया और पहनने के लिए कपड़े दिए. जब वह आश्वस्त हो गए कि मैं पूरी तरह ठीक हूं तभी मुझे पुलिस स्टेशन छोड़ा.'' जवान ने कहा, ''हाजी कादिर मेरी जिंदगी में फरिस्ता बनकर आए. अगर उन्होंने मुझे नहीं बचाया होता तो हिंसक भीड़ मुझे मार देती.'' भीड़ की ओर से प्रदर्शन के दौरान अजय कुमार को कई जगह चोट लगी है. दाहिने हाथ की अंगुली भी टूट गई है.
'सबकुछ मानवता के लिए किया'
शुक्रवार के दिए हुए हिंसक प्रदर्शन को याद करते हुए हाजी कादिर ने कहा, ''मैं जुम्मे की नमाज पढ़ रहा था तभी पता चला कि भीड़ ने एक जवान को घेर लिया है और उसके साथ मारपीट की जा रही है.'' हाजी कादिर ने बताया, ''वह (जवान अजय कुमार) गंभीर रूप से घायल थे. मैंने उन्हें आश्वस्त किया कि मैं आपकी रक्षा करुंगा. जब मैं जवान को बचा रहा था तब मैं नाम नहीं जानता था. मैं जो भी कर रहा था मानवता के लिए कर रहा था.''
सीएए के खिलाफ प्रदर्शन
बता दें कि पिछले शुक्रवार नागरिकता कानून को लेकर जुम्मे की नमाज के बाद यूपी समेत देश के अलग-अलग राज्यों में प्रदर्शन हुए थे. प्रदर्शन के दौरान भीड़ हिंसक हो गई थी. यूपी में प्रदर्शनकारियों ने सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया था. इस बीच प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प भी देखने को मिली थी. झड़प के दौरान गोलीबारी में कई लोगों की मौत हो गई.
CAA: कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- मानसिक संतुलन खो चुकी हैं CM ममता बनर्जी
यूपी में हिंसा करने वाले 130 आरोपियों से 50 लाख वसूलने की तैयारी