Haldwani violence: 'वो हमें जिंदा जलाना चाहते थे, एक घर में घुसकर बचाई जान', मदरसा-मस्जिद हटाने गए पुलिसकर्मियों की हैरान करने वाली आपबीती
Haldwani Violence News: हलद्वानी में अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों के हमले में 100 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जबकि दो लोगों की मौत की खबर है. फिलहाल इलाके में कर्फ्यू लागू है.
Haldwani Violence Latest News: हल्द्वानी में एक मदरसे और नमाज स्थल को हटाने के बाद गुरुवार (8 फरवरी) को शुरू हुई हिंसा ने काफी उग्र रूप ले लिया. अराजक तत्वों ने पुलिस और नगर निकाय के कर्मचारियों पर हमला बोला. साथ ही सरकारी और निजी गाड़ियों में आग लगा दी. उपद्रवियों के हमले में 100 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जबकि दो लोगों की मौत की खबर है.
गुरुवार शाम 4 बजे से शुरू हुआ यह बवाल तीन घंटे में ही उग्र हो गया और पुलिस वालों के लिए ये तीन घंटे काफी मुश्किल भरे रहे. किसी तरह पुलिसकर्मियों और निकाय कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई. हालांकि कुछ लोग गंभीर रूप से घायल जरूर हुए. इन्हीं में से एक महिला पुलिसकर्मी ने एक न्यूज चैनल से बातीचत में बताया कि किस तरह उन्होंने अपनी जान बचाई.
कई घरों में छिपते रहे
अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस की टीम में शामिल एक महिला पुलिसकर्मी ने चैनल को बताया, "हम लोग किसी तरह बचकर आए हैं. उपद्रवियों ने जब पथराव शुरू किया तो मैं और मेरे साथ करीब 20 लोग एक घर में घुस गए. दंगाइयों ने इसके बाहर से उस घर में आग लगाने की कोशिश की और पथराव भी किया. उपद्रवियों ने उसके घर के दरवाजे और खिड़कियों को तोड़ दिया. हम बड़ी मुश्किल से छिपकर जान बचाकर एक घर से दूसरे घर में छिपते रहे और अपनी टीम को लोकेशन देते रहे. बाद में जब मौके पर पुलिस फोर्स आई तो जान में जान आई. हर गली, छतों से पथराव हो रहा था."
दंगाइयों के पास थे पेट्रोल बम
नैनीताल की डीएम वंदना सिंह ने गुरुवार शाम (8 फरवरी) प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया, “हिंसा से जुड़े कई वीडियो मिले हैं. इनमें साफ तौर पर दिख रहा है कि उपद्रवियों ने अकारण पुलिस और निकाय टीम पर हमला किया है. जब टीम शांतिपूर्ण तरीके से अतिक्रमण हटा रही थी, तभी कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. इस भीड़ को पुलिस की टीम ने किसी तरह तितर-बितर कर दिया, लेकिन कुछ ही देर बाद दूसरी भीड़ आई और आगजनी शुरू कर दी. इन लोगों के पास पेट्रोल बम भी थे.”
ये भी पढ़ें