Hallmark Gold Logo: सरकार के नियम से सोने के व्यापारियों में खलबली मच गई है. दरअसल, सरकार ने 21 महीने पहले ही सोने के व्यापारियों को कह दिया था कि 1 अप्रैल 2023 से बिकने वाले सोने गहने 6 डिजिट के हॉल मार्क वाले होंगे. इसके पहले जो तीन डिजिट और 4 डिजिट हॉल मार्क वाले गहने बेचे जाते थे वह बंद हो जाएंगे. सरकार ने सारे कानून ग्राहकों की सुरक्षा के लिए किया है.


इस मामले में एबीपी न्यूज ने इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के नेशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता से बात की. मेहता ने कहा, "सरकार सोने के गहनों पर HUID नंबर चाहती है. पिछले कई सालों से 3 डिजिट और 4 डिजिट के हॉलमार्क चल रहे थे, लेकिन अब 3 और  4 डिजिट हॉलमार्क वाले गहने बंद कर दिए जाएंगे. सरकार ने इसके लिए सभी ज्वेलर्स को 21 महीनों का वक्त दिया था."


ग्राहकों के फायदे के लिए नियम
सुरेंद्र मेहता ने आगे कहा, कंज्यूमर में पहले यह कंफ्यूजन था कि बाजार में दो तरह के हॉलमार्क वाले सोने की गहने मिल रहे हैं, लेकिन सरकार अब उसको खत्म करने के लिए 6 डिजिट वाले हॉलमार्क शुरू कर रही है. सरकार यह सारे नियम सोने के ग्राहकों के फायदे के लिए कर रही है. व्यापारियों को भी इस नए नियम के साथ धंधा करना चाहिए ताकि ज्वेलर्स और ग्राहकों के बीच विश्वसनीयता बनी रहे.


विश्वास बने रहना बहुत जरूरी 
सोना आज किसी करेंसी से कम नहीं है और जिस सोने को हम खरीद रहे हैं वह सही हो यह विश्वास बने रहना बहुत जरूरी है. इसके लिए सरकार की यह नई पॉलिसी उपभोक्ताओं के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी. ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, हो सकता है कि कुछ महीनों तक महीनों तक इस प्रक्रिया को पूरी करने में परेशानी हो लेकिन आगे सब कुछ सही होगा.


व्यापारियों को डरने की जरूरत नहीं
सुरेंद्र मेहता के मुताबिक इस नए कानून से छोटे व्यापारियों को डरने की जरूरत नहीं है. अगर यह नियम सब पर लागू हो जाएगा तो ना कोई छोटा व्यापारी होगा ना बड़ा. अगर यह कानूनी प्रक्रिया सही से शुरू हो जाएगी तो चाहे आप छोटी गली की सुनार की दुकान से गहना खरीदने या फिर बड़े शोरूम से आपको विश्वास होगा कि वह आपको मिलने वाला सोने का गहना सही है. अभी तक ज्वैलर मुंह से विश्वास दिलाते थे कि यह सोना सही है लेकिन अब वही बात वह सत्यापित करके करते हैं तो इसमें उन्हें कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए.


क्या कहते हैं सोने के व्यापारी?
इस मुद्दे पर एबीपी न्यूज ने सोने के गहने बेचने वाले व्यापारियों से भी बात की. मुंबई की जवेरी बाजार में सोने के गहने बेचने वाले कुमार जैन बताते हैं कि 6 डिजिट वाले हॉलमार्क में जो HUID इंफॉर्मेशन BIS के ऑनलाइन पोर्टल पर डालने की प्रक्रिया है, वह बेहद पेचीदा है. इसको पूरा करने में ज्यादातर व्यापारियों को दिक्कत आएगी. साथ ही जो ग्राहक हैं उनके पैन कार्ड या आधार के डिटेल भी देने होंगे जिसको लेकर ग्राहक घबरा सकते हैं. इससे भविष्य में बहुत सारी दिक्कतें आने वाली हैं. इसके लिए शायद अभी सोने के व्यापारी तैयार नहीं है.


ग्राहकों ने क्या कहा?
फिलहाल सरकार के इस निर्णय से सोने के ग्राहक बेहद खुश हैं. ग्राहकों के मुताबिक अगर ऐसा कानून होता है तो सोना खरीदने पर ग्राहकों का विश्वास बढ़ेगा और वो एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर सभी नियमों का पालन भी करेंगे. सोने के गहनों पर हॉलमार्क की मुहर लगाने वाले ललित जैन के मुताबिक शुरुआती दिनों में थोड़ी दिक्कतें आ सकती हैं क्योंकि जो पुराने स्टॉक पड़े हैं उसको बदलकर 6 डिजिट के हॉल मार्क करने होंगे लेकिन साल भर के अंदर स्थितियां बदल जायेंगी. सब कुछ सही तरीके से शुरू हो जाएगा और ग्राहकों को शुद्ध सोना मिल सकेगा, हर दुकान से शुद्ध सोना मिल सकेगा.


ये भी पढ़ें: Parliament Session: ‘देश में हाईकोर्ट के जजों की 30 फीसदी पद खाली’, कानून मंत्री किरेन रिजिजू