Himanta Biswa Sarma In Telangana: कर्नाटक के बाद अब तेलंगाना की सियासत गरमाने लगी है. कर्नाटक के नतीजों के बाद बीजेपी ने अपना ध्यान पड़ोसी राज्य पर कर लिया है. बीजेपी ने तेलंगाना में रविवार (15 मई) को हिंदू एकता यात्रा निकाली. इस यात्रा में असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा और तेलंगाना बीजेपी प्रमुख बंदी संजय कुमार शामिल हुए.
इस यात्रा में हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि भारत जब तक हिंदू रहेगा, तब तक देश सुरक्षित रहेगा. इसके साथ ही उन्होंने यूनिफॉर्म सिविल कोड लाने की भी बात कही. असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, भारत में जल्द ही यूनिफॉर्म सिविल कोड आने वाला है और भारत को एक सच्चा सेक्युलर राष्ट्र बनाने का समय आ गया है. आपको याद रखना है कि आज तक तेलंगाना में जो हुआ है, हमें उसे बदलना है. हमें तेलंगाना में एक हिंदू सिविलाइजेशन पर आधारित राम राज्य को लाना है.
नहीं कर सकेंगे चार शादियां- सरमा
तेलंगाना के करीमनगर में आयोजित यात्रा में बोलते हुए असम सीएम ने कहा, ''कुछ लोग सोचते हैं कि वे चार महिलाओं से शादियां कर सकते हैं. ये उनकी सोच है, लेकिन मैं कहता हूं कि आप चार शादियां नहीं कर सकेंगे. वो दिन खत्म होने वाले हैं. वह दिन दूर नहीं है. भारत में यूनिफॉर्म सिविल कोड आने वाला है.''
'राजा का राज नहीं, राम राज्य'
बिना तेलंगाना सीएम केसीआर का नाम लिए सरमा ने उन पर निशाना साधते हुए कहा, ''जल्द ही तेलंगाना में राजा के शासन की जगह राम राज्य आने वाला है. तेलंगाना में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.'' उन्होंने कहा, "राजा के पास सिर्फ पांच महीने बचे हैं. हमें तेलंगाना में 'राम राज्य' चाहिए और यही हमारा लक्ष्य है. हिंदू सभ्यता के आधार पर हमें तेलंगाना में 'राम राज्य' बनाना है."
लव जिहाद रोकने पर कर रहे काम- सरमा
सरमा ने कहा, "हम असम में लव जिहाद को रोकने के लिए काम कर रहे हैं. हम असम में मदरसों को बंद करने की दिशा में भी काम कर रहे हैं. मेरे सीएम बनने के बाद, मैंने असम में 600 मदरसों को बंद कर दिया. मैं ओवैसी को बताना चाहता हूं कि मैं इस साल 300 और मदरसों को बंद कर दूंगा."
यह भी पढ़ें