नई दिल्ली:  भारत के संविधान का निर्माण कैसे हुआ? ये संविधान कैसे विश्व के बाकी देशों से अलग है. भारत के इस संविधान की विशेषताएं क्या है? ये सब जानना देश के हर नागरिक के लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि जब आप जानेंगे तभी तो अपना हक मांगेंगे.


आपके लिए ही एबीपी न्यूज़ खास एक खास सीरीज 'हमारा संविधान' लेकर आया है जिसमें आप संविधान का हर पहलू समझ पाएंगे. इस सीरीज का मकसद है कि देश का हर नागरिक संविधान को जान सके. इसके हर पन्ने में दर्ज अपने अधिकारों को सरल भाषा में समझ सके.


इस सीरीज में आप जानेंगे कि संविधान का निर्माण कैसे हुआ? भारतीय संविधान की विशेषताएं क्या-क्या है? संविधान की प्रस्तावना में क्या लिखा है? इसके बाद इस सीरीज में एक-एक करके नागरिकों को हासिल मौलिक अधिकारों के बारे में बताया गया है. ये ऐसे अधिकार हैं जिन्हें किसी भी नागरिक से छीना नहीं जा सकता है. तमाम अधिकारों के दायरे तय किए गए हैं. आप अपने इन अधिकारों को और उनके दायरों को विस्तार से इस सीरीज में समझ सकते हैं.