Amanatullah Khan Case: दिल्ली के ओखला (Okhla) से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्ला खान (Amanatullah Khan) के बिजनेस पार्टनर हामिद अली (Hamid Ali) को गिरफ्तार किया गया है. दक्षिण पूर्वी दिल्ली पुलिस (South East Delhi Police) ने हामिद अली को आर्म्स एक्ट (Arms Act) के तहत गिरफ्तार किया है. पुलिस को हामिद अली के घर से एक बेरेटा पिस्तौल, कुछ गोलियां और 12 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई है. दिल्ली की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (Delhi ACB) ने कल अमानतुल्ला खान के परिसरों के अलावा हामिद अली के ठिकानों पर भी छापा मारा था. 


अमानतुल्ला खान और उनके सहयोगियों के खिलाफ तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं. हामिद अली और कौशर इमान सिद्दीकी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामले दर्ज किए गए हैं. कौशर इमाम सिद्दीकी के ठिकाने से एक देसी तमंचा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. सिद्दीकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.  एसीबी ने छापेमारी में बाधा डालने का तीसरा मामला भी दर्ज किया गया है. इसमें शामिल लोगों की पहचान की जा रही है. छापेमारी करने वाली एसीबी टीम का कहना है कि अमानतुल्ला के रिश्तेदारों और परिचितों ने जांच के दौरान उन पर हमला कर दिया था


क्या है मामला?


एसीबी ने कल आप विधायक अमानतुल्ला खान को गिरफ्तार कर लिया था. एसीबी दो साल पुराने भ्रष्टाचार के मामले में जांच कर रही है. 2020 में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अमानतुल्ला खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. दिल्ली वक्फ बोर्ड भर्ती में कथित अनियमितताओं के आरोप लगे थे. अमानतुल्ला खान दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष हैं. एसीबी को अमानतुल्ला खान के घर और अन्य ठिकानों से छापेमारी के दौरान 24 लाख रुपये नकद और एक बगैर लाइसेंस हथियार बरामद हुआ है. 


इससे पहले एसीबी ने दिल्ली के उपराज्यपाल के सचिवालय को पत्र लिखकर अमानतुल्ला खान वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाने का आग्रह किया था. एसीबी ने चिट्ठी में दावा किया था कि अमानतुल्ला खान ने गवाहों को धमकाकर जांच को प्रभावित करने की कोशिश की. अमानतुल्ला खान के खिलाफ एसीबी की कार्रवाई पर आम आदमी पार्टी ने कहा कि यह बीजेपी की साजिश है और आप विधायक को जबरन फंसाया जा रहा है. 


ये भी पढ़ें


Telangana Liberation Day: सरदार पटेल नहीं होते तो हैदराबाद को मुक्त करने में लग जाते कई साल- मुक्ति दिवस समारोह में बोले अमित शाह


Endangered Species: चीतों के अलावा दुनियाभर में खतरे में है इन जानवरों का अस्तित्व, बाघों की संख्या 5 हजार से कम