Airlines: दिव्यांग कलाकार का दावा, बैटरी वाले व्हीलचेयर के साथ एअरलाइन ने उड़ान से रोका
Misbehavior of Alliance Air: एलायंस एअर ने उनके और उनके एक दोस्त की टिकट पर खर्च किए गए लगभग आठ हज़ार रुपये की राशि भी वापस नहीं की, जो उन्हें यहां लेने के लिए कोच्चि से बेंगलुरु आई थी.
Misbehavior of Alliance Air: एक पुरस्कार विजेता (Award winner) और दिव्यांग कलाकार (Handicapped Artist) ने दावा किया है कि उन्हें हाल ही में बेंगलुरु से कोच्चि (Bengaluru to Kocchi) के लिए एलायंस एअर (Alliance Air) की उड़ान में चढ़ने से रोक दिया गया था, क्योंकि वह अपनी बैटरी से चलने वाली व्हीलचेयर (Whealchair) को छोड़ने को तैयार नहीं थीं.
सरिता द्विवेदी (Sarita Dwivedi) ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि विमानन कंपनी ने उन्हें एकमात्र विकल्प प्रदान किया कि या तो वह अपनी व्हीलचेयर को छोड़ दें या किसी अन्य एअरलाइन से उड़ान बुक करें. एलायंस एअर ने उनके और उनके एक दोस्त की टिकट पर खर्च किए गए लगभग आठ हज़ार रुपये की राशि भी वापस नहीं की, जो उन्हें यहां लेने के लिए कोच्चि से बेंगलुरु आई थी. सरिता ने एक स्टाफ सदस्य पर उनके प्रति द्वेषपूर्ण व्यवहार करने का भी आरोप लगाया. हालांकि, इस मुद्दे पर विमानन कंपनी के बयान का इंतज़ार है.
अगली फ्लाइट से व्हीलचेयर के साथ गई सरिता
द्विवेदी ने बताया कि बाद में उन्हें अपने दोस्त के साथ यहां पहुंचने के वास्ते एक अन्य निजी विमानन कंपनी की उड़ान से यात्रा करने के लिये लगभग 14 हज़ार रुपये खर्च करने पड़े. उन्होंने कहा कि निजी एअरलाइन ने बिना किसी रोक-टोक के विमान के कार्गो में उनकी व्हीलचेयर को भी ढोया.
ये बहुत बुरा अनुभव रहाः सरिता
उन्होंने कहा हालांकि, शनिवार को केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (International Airport) पर एलायंस एअर (Alliance Air) के काउंटर (Counter) पर जो हुआ, वह बहुत बुरा अनुभव था. यह पूछे जाने पर कि क्या वह विमानन कंपनी पर मुकदमा करने या कोई अन्य कार्रवाई करने की योजना बना रही हैं, उन्होंने कहा कि फिलहाल उन्हें नहीं पता कि क्या करना है. उन्होंने इससे पहले केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादिता सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को टैग करते हुए इस घटना के बारे में ट्वीट किया था.