नई दिल्ली: सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा के लिये बृहस्पतिवार को घोषित नतीजों में लड़कियों ने लड़कों से बाजी मार ली. गाजियाबाद की हंसिका शुक्ला और मुजफ्फरनगर की करिश्मा अरोड़ा 500 अंक में से 499 अंक हासिल कर टॉपर बनीं.

ऋषिकेश की गौरांगी चावला, रायबरेली की ऐश्वर्या और जींद से भाव्या 500 में से 498 अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे. दिल्ली से नीरज जिंदल और महक तलवार उन 18 छात्रों में शामिल हैं जिन्होंने परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल किया.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के नतीजे अंतिम परीक्षा के 28 दिन के अंतर घोषित किये गये हैं. 12वीं की परीक्षा 16 फरवरी को शुरू हुई थी जो पिछले साल की तुलना में पहले शुरू की गयी थी.

नतीजों की घोषणा आम तौर पर मई के तीसरे सप्ताह में होती है लेकिन यह भी पहले की तुलना में काफी पहले घोषित की गयी है. करीब 13 लाख छात्र परीक्षा में बैठे थे.