एक्सप्लोरर
Advertisement
Hanuman Chalisa Row: महाराष्ट्र में सियासी घमासान दूसरे दिन भी जारी, अब तक पुलिस ने दर्ज कीं 5 एफआईआर
Hanuman Chalisa Controversy: महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा को लेकर बवाल लगातार जारी है. मुंबई में अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
Navneet Rana Ravi Rana: महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा को लेकर बवाल लगातार जारी है. मुंबई में अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं शनिवार रात जब बीजेपी नेता किरीट सोमैया दंपत्ति से मिलने पहुंचे तो उनकी कार का शिवसैनिकों ने घेराव किया. उनकी गाड़ी पर पत्थर भी फेंके गए. जानकारी के मुताबिक उन्हें चोट आई है. इस पूरे मामले में अब तक जो पांच मामले दर्ज हुए हैं, उनके बारे में आपको बताते हैं.
- नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा के ख़िलाफ़ IPC की धारा 153 (A), 34 और महाराष्ट्र पुलिस की धारा 37 (1), 135 के तहत मामला दर्ज हुआ है.
- किरीट सोमैया के ड्राइवर के ख़िलाफ़ IPC की धारा 279 के तहत मामला दर्ज हुआ है. शिवसैनिकों का आरोप है कि सोमैया के ड्राइवर ने गाड़ी रफ़्तार से चलाई और उस गाड़ी से उन्हें भी चोट लग सकती थी.
- नवनीत राणा और रवि राणा की शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज हुआ है. यह FIR IPC की धारा 143, 145, 147, 149 और महाराष्ट्र पुलिस की धारा 37 (1), 135 तहत हुआ है.
- किरीट सोमैया पर बीती रात को हमला हुआ था, जिसके बाद सोमैया ने इस बात की शिकायत बांद्रा पुलिस स्टेशन में की थी. इस मामले पुलिस ने FIR रजिस्टर कर इसे खार पुलिस को ट्रांसफ़र कर दिया है. इस मामले में FIR IPC की धारा 143, 145, 147, 149, 336, 337, 427 और महाराष्ट्र पुलिस एक्ट की धारा 37 (1), 135 के तहत अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है.
- नवनीत राणा के ख़िलाफ़ एक और मामला दर्ज हुआ है यह FIR IPC की धारा 353 के तहत दर्ज किया गया है सरकारी काम में दाखिल देने के आरोप में राणा के ख़िलाफ़ यह मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें
सामना में शिवसेना का हल्ला बोल, कहा- लाउडस्पीकर, हनुमान चालीसा विवाद देश को डुबाने की साजिश
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion