Hanuman Chalisa: महाराष्ट्र के अमरावती की सांसद नवनीत राणा ने दिल्ली के कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया. इस दौरान उनके साथ उनके पति और महाराष्ट्र के विधायक रवि राणा भी मौजूद रहे. जानकारी के मुताबिक, अब वो आरती करेंगी.
राणा दंपत्ति ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि राणा दंपत्ति किसी के रिमोट कंट्रोल से चलने वालों में से नहीं है. बीजेपी के भी नहीं. उन्होंने आगे कहा कि आज हम महाराष्ट्र की जनता को उद्धव ठाकरे से मुक्ति दिलाने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब मैं जेल में थी हर रोज 101 बार हनुमान चालीसा का पाठ करती थी. मैं नहीं चाहती कोई भी निर्दोष जेल जाए.
23 अप्रैल को राणा दंपति की हुई थी गिरफ्तारी
गौरतलब है कि पिछले महीने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास 'मातोश्री' के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने की घोषणा के बाद सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को 23 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया गया था. बाद में वो पांच मई को जेल से बाहर आईं. इस दौरान अब वे दिल्ली पहुंचीं हैं और आज हनुमान चालीसा का पाठ करने जा रही है.
(अपडेट जारी है)
Gyanvapi mosque survey: परिसर में आज सुबह 8 बजे से होगा सर्वे, चार घंटे तक होगी वीडियो और फोटोग्राफी