Hanuman Chalisa Controversy: भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने हनुमान चालीसा विवाद को लेकर शिवसेना को जवाब दिया है. उन्होंने शिवसेना पर हमला करते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों को रियायत दी जाती है. इतने साल से मुसलमान रोड पर नमाज पढ़ रहे हैं, उन्हें किसी ने नहीं रोका, लेकिन हिंदू अगर रोड पर हनुमान चालीसा पढ़ने की बात कह रहा है तो उसे घर पर रहकर पढ़ने की सलाह दी जा रही है. उन्होंने देश को बांटने का आरोप लगाया. 


अल्पसंख्यों को मिलती है रियायत


अमित मालवीय ने एक ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘इतने साल जब नमाज रोड पर पढ़ी जा रही, आजान 5 बार पढ़ी जा रही थी, तब मुसलमानों से किसी ने नहीं कहा कि घर के अंदर नमाज अदा करे पब्लिक में नहीं.’ इस ट्विट पर जब एबीपी न्यूज ने अमित मालवीय से बात की तो उन्होंने कहा कि कल से ही महाराष्ट्र सरकार के नेता बार-बार कह रहे हैं कि घर में हनुमान चालीसा पढ़ो. लेकिन जब मुसलमान दिन में 5-5 बार रोड पर नमाज और अजान पढ़ता है तो उन्हें कोई घर में नमाज पढ़ने को क्यों नहीं कहता. अल्पसंख्यकों को हमेशा रियायत दी जाती है. महाराष्ट्र में हिंदुओं के साथ भेदभाव किया जा रहा है.  


दूसरे को सुरक्षा और हमें जेल 


अमित मालवीय ने कहा कि अगर मुसलमान रोड पर नमाज पढ़े तो उसके लिए सरकार पुलिस तैनात करती है और सुरक्षा के इंतजाम करती है, लेकिन हिंदू अगर रोड पर हनुमान चालीसा पढ़ने की बात कह रहा है तो उसे रोकने के लिए पुलिस का पहरा बैठाया जा रहा है. उस पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.


नवनीत राणा ने कुछ गलत नहीं किया


उन्होंने नवनीत राणा पर हुई कार्रवाई का भी विरोध किया और कहा कि, नवनीत राणा और उनके पति ने ऐसा क्या किया. उन्होंने तो बस हनुमान चालीसा पढ़ने की बात कही थी. हालात बिगड़ते देख उन्होंने अपना फैसला वापस ले लिया था, इसके बाद भी उन पर देशद्रोह का केस दर्ज किया गाय है. क्या हनुमान चालीसा पढ़ने की इच्छा व्यक्त करना भी देशद्रोह है. उनके साथ गलत हो रहा है और इसलिए बीजेपी उनके साथ खड़ी है. हम हर उस शख्स के साथ खड़े होते हैं जिसके साथ गलत होता है.  


क्या कहा था शिवसेना ने


बता दें कि हनुमान चालीसा को लेकर मुंबई में रविवार से ही हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान करने वाली नवनीत राणा और उनके पति को पुलिस जेल भेज चुकी है. इसके बाद सोमवार को शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा था कि हनुमान चालीसा के नाम पर देश का माहौल खराब मत कीजिए. किसी दूसरे के घर जाकर चालीसा पढ़कर माहौल खराब करना गलत है, आप अपने घर और मंदिरों में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें.


ये भी पढ़ें


Hanuman Chalisa Row: राणा दंपति की जमानत अर्जी पर सेशन कोर्ट में आज हो सकती है सुनवाई, विवाद पर सीएम उद्धव ने तोड़ी चुप्पी


Hanuman Chalisa Row: हनुमान चालीसा को लेकर विवाद पर भड़के सीएम उद्धव ठाकरे, कहा- हमें पता है दादागिरी को कैसे तोड़ा जाता है