Hanuman Chalisa Row in Maharashtra: महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा को लेकर राजनीति काफी गरमा गई है. सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा की गिरफ्तारी के बाद ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस बीच जेल में हुए बर्ताव को लेकर सांसद नवनीत राणा की शिकायत के बाद अब महाराष्ट्र DGP रिपोर्ट बनाकर भेजेंगे. महाराष्ट्र के गृहमंत्रालय के सूत्रों ने दी जानकारी दी है. बता दें कि रविवार को लोकसभा के स्पीकर को नवनीत राणा ने अपने वकील के माध्यम से शिकायत की थी. जिसके बाद लोकसभा स्पीकर ने 24 घंटे के भीतर फ़ैक्चुअल रिपोर्ट मांगी थी. अब महाराष्ट्र के DGP रिपोर्ट बनाकर आगे भेजेंगे. DGP फ़ैक्चुअल रिपोर्ट बनाकर महाराष्ट्र के चीफ़ सेक्रेटरी को भेजेंगे और फिर चीफ़ सेक्रेटरी इसे लोकसभा को भेजेंगे.
जेल में बर्ताव को लेकर महाराष्ट्र डीजीपी भेजेंगे रिपोर्ट
उधर, गृहमंत्रालय के सूत्रों ने बताया है कि जितने भी आरोप नवनीत राणा ने लगाए हैं वो ग़लत हैं. उनके साथ जेल में किसी ने भी दुर्व्यवहार नहीं किया. पानी देने से किसी ने इंकार नहीं किया. गौरतलब है कि अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को चिट्ठी लिखी थी. राणा ने पत्र में कई हैरान करने वाले आरोप लगाए हैं. उन्होंने लिखा, मुझे 23 अप्रैल 2022 को खार पुलिस स्टेशन ले जाया गया. पूरी रात मैंने पुलिस स्टेशन में बिताई. जब मैंने पीने के लिए पानी मांगा तो मुझे पानी तक नहीं दिया गया. शिकायत के बाद स्पीकर ने फैक्चुअल रिपोर्ट देने की मांग की थी.
नवनीत राणा ने लोकसभा स्पीकर से की थी शिकायत
पत्र में राणा ने आगे लिखा था कि मुझे हैरानी तब हुई, जब पुलिस स्टाफ ने कहा कि मैं अनुसूचित जाति से हूं लिहाजा वह उस ग्लास में मुझे पानी नहीं देंगे. सीधे तौर पर जाति के आधार पर गलत व्यवहार किया गया. मुझे पानी पीने जैसे बुनियादी मानवाधिकार से भी वंचित किया गया क्योंकि मैं अनुसूचित जाति से हूं. राणा ने खत में आगे लिखा, यह मेरा सच्चा विश्वास है कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना स्पष्ट कारणों से अपने स्पष्ट हिंदुत्व सिद्धांतों से पूरी तरह से भटक गई क्योंकि वह सार्वजनिक जनादेश को धोखा देना चाहती थी और कांग्रेस-एनसीपी के साथ चुनाव के बाद गठबंधन बनाना चाहती थी. बता दें कि सांसद नवनीत राणा ने मुख्यमंत्री के आवास पर हनुमान चालीसा का पाठ करने पर अड़ी थी. वही उनके घर पर शिव सैनिकों ने जोरदार प्रदर्शन भी किया था.
ये भी पढ़ें:
Kirit Somaiya: किरीट सोमैय्या का उद्धव सरकार पर हमला, कहा- 'शिवसेना का मतलब आतंकवादी पैदा करना है'