नवनीत राणा के दावों को मुंबई पुलिस कमिश्नर ने वीडियो शेयर कर किया खारिज, थाने में चाय पीती दिखीं सांसद
Hanuman Chalisa Row: सांसद नवनीत राणा के दावों को खारिज करते हुए मुंबई पुलिस के कमिश्नर संजय पांडे ने वीडियो शेयर किया है.
MP Navneet Rana: महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा की मुश्किलें और बढ़ सकती है. मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडे ने खार पुलिस स्टेशन का वीडियो ट्वीट किया है जिसमें नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा चाय पीते हुए दिख रहे हैं और साथ ही उनके सामने बोतल में पानी रखा हुआ है.
दरअसल, नवनीत राणा ने लोकसभा अध्यक्ष को एक चिट्ठी लिखी थी जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उन्होंने 23 तारीख की रात खार पुलिस स्टेशन के अंदर बिताया और उन्हें पानी पीने नहीं दिया गया.
नवनीत राणा ने लिखा था कि जब उन्होंने पानी मांगा तो पुलिस वालों ने उन्हें नीची जात का कह के पानी नहीं दिया. हालांकि खार पुलिस थाने में लॉकअप नहीं है यही वजह है कि अगर उस पुलिस थाने में किसी की गिरफ्तारी होती है तो उसे सांताक्रुज पुलिस स्टेशन के पास बने लॉकअप में रखा जाता है. नवनीत राना पूरी रात खार पुलिस स्टेशन में रहने की बात कर रही हैं जबकि उन्हें सांताक्रूज के लॉक अप में रखा गया था.
नवनीत राणा के दावों पर खुद पुलिस कमिश्नर संजय पांडे ने जवाब दिया है.
Do we say anything more pic.twitter.com/GuUxldBKD5
— Sanjay Pandey (@sanjayp_1) April 26, 2022
इससे पहले केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने लोकसभा सांसद नवनीत राणा को गिरफ्तार किए जाने और पुलिस द्वारा कथित तौर पर अमानवीय बर्ताव किए जाने के संबंध में महाराष्ट्र सरकार से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी. दरअसल लोकसभा की विशेषाधिकार एवं आचार समिति ने गृह मंत्रालय से महाराष्ट्र सरकार से रिपोर्ट मांगने को कहा था, जिसके बाद मंत्रालय ने यह कदम उठाया.
बढ़ेगी नवनीत राणा की मुश्किलें?
सूत्रों ने बताया कि पुलिस पर झूठे आरोप लगाने के मामले में नवनीत राणा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा सकती है. मुंबई पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, पुलिस जल्द ही एक और CCTV फ़ुटेज जारी कर सकती है. ये फ़ुटेज सांतक्रूज़ लॉकअप का है. सूत्रों ने बताया कि आज ही महाराष्ट्र सरकार लोकसभा अध्यक्ष को रिपोर्ट भेजेगी.
नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की बात कही थी, जिसका शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया.
इस मामले में मुंबई पुलिस ने राणा दंपत्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी और बाद में उसमें राजद्रोह का आरोप भी जोड़ दिया. रविवार को मुंबई की एक अदालत ने राणा दंपति को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इसके बाद रविवार देर रात अमरावती से सांसद नवनीत राणा को भायखला महिला कारावास ले जाया गया था.
रुड़की धर्म संसद पर उत्तराखंड सरकार को मिली 'सुप्रीम' चेतावनी, कहा- हेट स्पीच नहीं रोकी तो...