संजय राउत का नवनीत राणा और उनके पति पर निशाना, कहा- 'बंटी और बबली' ने बोला झूठ
मुंबई पुलिस के कमिश्नर संजय पांडेय ने सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा के पुलिस हिरासत में चाय पीने का वीडियो ट्वीट किया है. इसी का जिक्र कर संजय राउत ने राणा दंपत्ति पर निशाना साधा है.
महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) के दावों को मुंबई पुलिस की तरफ से खारिज किए जाने के बाद महाराष्ट्र में राजनीतिक पारा और बढ़ गया है. शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को बंटी और बबली बताते हुए कहा कि उन्होंने झूठ बोला है. मुंबई पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.
संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा, ''मैं मुंबई के पुलिस आयुक्त संजय पांडेय को धन्यवाद देता हूं. देश के लोगों को संजय पांडेय को धन्यवाद करना चाहिए. देश की पुलिस व्यवस्था को बदनाम करने की साजिश को मुंहतोड़ जवाब मिला है. ये जो मिस्टर और मिसेज बंटी और बबली है, एमपी और एमएलए ने जिस तरह से आरोप लगाए कि मुंबई पुलिस ने बहुत ही बुरे तरीके से बर्ताव किया है, जाति के आधार पर बर्ताव किया है. हमें पानी तक नहीं दिया. हमपर अत्याचार किया. ये कितना गलत था.''
उन्होंने आगे कहा, ''मुंबई पुलिस ने वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें साफ दिखता है कि ये बंटी और बबली पुलिस स्टेशन में आराम से बैठे हैं. गपशप कर रहे हैं, उनके सामने चाय और पानी रखी है. मुंबई पुलिस को क्यों बदनाम कर रहे हैं. सबसे बुरी बात ये है कि हमारे जो विपक्षी नेता हैं, उन्होंने गैरजिम्मेदराना बयान दिया है. उस महिला के लिए केंद्र को पत्र लिख रहे हैं जिनका जाति प्रमाण पत्र झूठा है और जेल जाने वाली हैं, अभी भी जेल में हैं. उन्हें माफी मांगनी चाहिए.''
दरअसल, मुंबई पुलिस आयुक्त संजय पांडेय ने सांसद और उनके विधायक पति रवि राणा के पुलिस हिरासत में चाय पीने का एक वीडियो ट्वीट किया है. वीडियो क्लिप में राणा दंपती को खार थाने में पुलिस अधिकारियों के सामने कुर्सियों पर बैठे हुए और चाय पीते हुए देखा गया. उनके सामने मेज पर पानी की बोतलें भी रखी दिख रही हैं.
Do we say anything more pic.twitter.com/GuUxldBKD5
— Sanjay Pandey (@sanjayp_1) April 26, 2022
इससे पहले नवनीत राणा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर दावा किया था कि पिछले शनिवार को गिरफ्तारी के बाद उन्हें खार थाने में पीने को पानी नहीं दिया गया और उन्हें जातिवादी टिप्पणियों का सामना करना पड़ा.
लोकसभा सचिवालय ने सोमवार को महाराष्ट्र सरकार से नवनीत राणा के आरोपों पर 24 घंटे के अंदर जानकारी मांगी थी. राणा दंपती इस समय न्यायिक हिरासत में है. मुंबई की सत्र अदालत ने उनकी जमानत अर्जी पर 29 अप्रैल को सुनवाई का फैसला किया है.
नवनीत राणा और रवि राणा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा की थी. इसको लेकर काफी विवाद हुआ था और इसी सिलसिले में मुंबई पुलिस ने पति-पत्नी के खिलाफ राजद्रोह तथा अन्य आरोपों के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया था.
संसद की विशेषाधिकार समिति में उठा Navneet Rana की गिरफ्तारी का मामला, राजद्रोह लगाने पर सांसद नाराज