Hanuman Chalisa Row: महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. मुंबई में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने अमरावती सांसद नवनीत राणा के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और हनुमान चालीसा को लेकर विवाद के बीच बैरिकेड्स तोड़ दिए. शिवसैनिकों ने सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा के घर में जबरन घुसने का प्रयत्न किया. शिवसैनिक काफी गुस्से में हैं और वो पुलिस बैरिकेडिंग तोड़कर राणा दंपत्ति के घर में घुसने की कोशिश कर रहे है. अमरावती में राणा के घर के बाहर भीड़ बढ़ती जा रही है. यहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं. शिवसेना कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के निजी आवास 'मातोश्री' के बाहर हनुमान चालीसा का जाप करने पर राणा को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी है.
सांसद नवनीत राणा के घर हंगामा
अपने घर के बाहर हुए हंगामे के बाद नवनीत राणा ने सोशल मीडिया के जरिए कहा है कि अगर ये बालासाहेब के शिवसैनिक होते तो हमें मातोश्री जाने की इजाजत मिल जाती. उन्होंने कहा कि हमारे घर पर शिवसैनिकों ने गुंडागर्दी की है. पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास नहीं किया है. कुछ भी हुआ तो इसके जिम्मेदार प्रदेश के सीएम ही होंगे. वही नवनीत राणा के पति रवि राणा का कहना है चाहे कुछ भी हो हम मातोश्री जाएंगे. नवनीत राणा के घर पर हंगामा करने के साथ-साथ मातोश्री में भी शिवसैनिकों के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद हैं.
मातोश्री जाने पर अड़े हैं राणा दंपत्ति
शिवसेना नेता अनिल देसाई ने आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक रवि राणा और सांसद नवनीत राणा ने कानून और व्यवस्था को चुनौती दी है. उन्हें किसी ने ऐसा करने के लिए उकसाया है. शिवसेना कार्यकर्ता यहां 'मातोश्री' की रक्षा के लिए हैं. पुलिस भी स्थिति का ध्यान रख रही है. बता दें कि सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा ने कहा ऐलान करते हुए कहा था कि वे शनिवार सुबह नौ बजे मातोश्री जाएंगे. और वहां मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. नवनीत राणा का कहना है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे हिंदुत्व के कारण अपने पद पर हैं लेकिन उन्होंने अब अपनी विचारधारा छोड़ दी है.
ये भी पढ़ें:
Punjab Politics: नवजोत सिंह सिद्धू का 'रिवर्स स्विंग', एक दिन पहले भगवंत मान को कहा कठपुतली सरकार, अब ईमानदार बताकर की तारीफ