Hanuman Chalisa Row: जेल में बंद नवनीत राणा की रिहाई के लिए बेटी ने किया हनुमान चालीसा पाठ, कहा- जल्दी उन्हें छोड़ दिया जाए
Hanuman Chalisa Row: अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा की 8 साल की बेटी ने अपने माता-पिता की रिहाई के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया.
![Hanuman Chalisa Row: जेल में बंद नवनीत राणा की रिहाई के लिए बेटी ने किया हनुमान चालीसा पाठ, कहा- जल्दी उन्हें छोड़ दिया जाए Hanuman Chalisa Row The daughter of the jailed Rana couple recited Hanuman Chalisa said they should be released soon Hanuman Chalisa Row: जेल में बंद नवनीत राणा की रिहाई के लिए बेटी ने किया हनुमान चालीसा पाठ, कहा- जल्दी उन्हें छोड़ दिया जाए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/28/23cb22e901b19cc16413570008f39bb1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hanuman Chalisa Row: महाराष्ट्र के हनुमान चालीसा विवाद ने अब एक भावुक मोड़ ले लिया है. अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा की 8 साल की बेटी ने अपने माता-पिता की रिहाई के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया. बता दें, नवनीत और उनके पति पिछले कुछ दिनों से जेल में बंद हैं.
दंपत्ति के घर आयोजित कार्यक्रम के दौरान उनकी बेटी आरोही ने हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए कहा कि, मेरे मम्मी-पापा को छोड़ दीजिए मैं उनके लिए प्रार्थना कर रही हूं. बता दें, दंपत्ति जेल में हैं और उनकी जमानत याचिका पर मुंबई की सेंशन कोर्ट में 29 अप्रैल यानि की कल सुनवाई होगी. दरअसल, नवनीत और उनके पति ने बीते हफ्ते सीएम उद्धव ठाकरे के मुंबई स्थित मातोश्री के सामने बैठकर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था.
Maharashtra | Aarohi Rana, 8-year-old daughter of Amravati MP Navneet Rana and MLA Ravi Rana, recited Hanuman Chalisa at her residence in Amravati yesterday, April 27, for the release of her parents from jail
— ANI (@ANI) April 28, 2022
"I pray to God that my parents are released soon," she said pic.twitter.com/Fu3rMCwpO9
दंपत्ति के इस ऐलान के बाद उनके और शिवसेना समर्थकों के बीच काफी हंगामा होते दिखा. वहीं, दंपत्ति के इस घोषणा के बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. दोनों पर शांति भंग, राष्ट्रद्रोह की धाराएं लगाई गईं. वहीं, नवनीत राणा ने अब शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ दिल्ली पुलिस कमिश्नर से शिकायत दर्ज की है. नवनीत राणा ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से लिखते हुए शिवसेना सांसद पर जातिसूचक शब्दों के आपमान का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि संजय राउत ने उन्हें 420 कहकर उनकी बदनामी की है.
यह भी पढ़ें.
Telangana CM: क्या तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव नहीं बनाएंगे कोई नया मोर्चा? दिए ये संकेत
Assam: असमिया मुसलमानों की पहचान राज्य में अलग समुदाय के रूप में होगी? प्रस्ताव पर उठ रहे सवाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)