एक बार फिर ट्रेंड हुआ हनुमान चालीसा, भजन के पक्ष में क्या बोले प्रेम प्रकाश दुबे?
Hanuman Chalisa Trend: कुछ हफ्ते पहले जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी ने दावा किया था कि आज लोग जिस तरह से हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं, उसमें विभिन्न त्रुटियां हैं. उन्होंने बताया था कि इस भजन के कई खंड गलत तरीके से गाए जा रहे हैं जो भजन का सही अर्थ नहीं देते हैं.
Hanuman Chalisa Trend: हनुमान चालीसा पर प्रतिक्रियाओं का दौर ख़त्म ही नहीं हो रहा है. इस कड़ी में प्रख्यात भजन गायक प्रेम प्रकाश दुबे जी का ताज़ा बयान आया है. पिछले 24 घंटों से सोशल मीडिया पर हैशटैग #हनुमान चालीसा ट्रेंड कर रहा है और इस ट्रेंड को टीवी न्यूज चैनलों ने भी प्रसारित किया है.
यह चलन जाने-माने भक्ति गायक प्रेम प्रकाश दुबे के एक वीडियो का प्रभाव है जो शेयरचैट पर पोस्ट किया गया था और इंटरनेट पर वायरल हो गया है. भजन गायक दुबे ने यह वीडियो जगद्गुरु रामभद्राचार्य के पवित्र हनुमान चालीसा के पाठ में त्रुटियों की ओर इशारा करते हुए एक वीडियो की प्रतिक्रिया के रूप में बनाया था.
'भजन के कई खंड गलत तरीके से गाए जा रहे हैं'
कुछ हफ्ते पहले जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी ने दावा किया था कि आज लोग जिस तरह से हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं, उसमें विभिन्न त्रुटियां हैं. उन्होंने बताया था कि इस भजन के कई खंड गलत तरीके से गाए जा रहे हैं जो भजन का सही अर्थ नहीं देते हैं. जब जगद्गुरु का वीडियो ऑनलाइन सामने आया, तो इससे धार्मिक गुरुओं और संस्थानों के बीच एक बहस छिड़ गई कि हनुमान चालीसा के पाठ को सही करने पर उनका विचार सही है या गलत.
जब जगद्गुरु का एक बार फिर हनुमान चालीसा भजन ट्रेंड हुआ तो इसके पक्ष में प्रेम प्रकाश दुबे ने प्रतिक्रिया दी. इसके बाद 24 घंटों से सोशल मीडिया पर हैशटैग #हनुमान चालीसा ट्रेंड कर रहा है और इस ट्रेंड को टीवी न्यूज चैनलों ने भी प्रसारित किया है. यह चलन जाने-माने भक्ति गायक प्रेम प्रकाश दुबे के एक वीडियो का प्रभाव है जो शेयरचैट पर पोस्ट किया गया था और इंटरनेट पर वायरल हो गया है. दरअसल दुबे जी ने यह वीडियो जगद्गुरु रामभद्राचार्य के पवित्र हनुमान चालीसा के पाठ में त्रुटियों की ओर इशारा करते हुए एक वीडियो की प्रतिक्रिया के रूप में बनाया था.
'धार्मिक समझ एक व्यक्तिगत पसंद है'
इस बहस पर प्रसिद्ध भक्ति गायक प्रेम प्रकाश दुबे ने सहित कई विद्वानों और गुरुओं ने अपने विचार साझा किए हैं. शेयरचैट पर अपने हालिया वीडियो में उन्होंने जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी के दावों का जवाब देते हुए कहा कि जगद्गुरु बहुत सम्मानित हैं. लेकिन उन्हें किसी भी पवित्र ग्रंथ के बारे में ऐसा दावा नहीं करना चाहिए.
वह आगे कहते हैं कि धर्म की खोज करते समय हर किसी को अपनी राय, ज्ञान और तथ्यों का अधिकार है और ऐसा ही रहना चाहिए. उन्होंने आदरपूर्वक रामभद्राचार्य जी से मूल पाठ के माध्यम से भगवान हनुमान का आशीर्वाद लेने का आग्रह किया. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहिए जिससे उनके मानने वालों की आस्था और विश्वास को ठेस पहुंचे. दुबे जी ने इस बात पर भी जोर दिया कि धार्मिक समझ एक व्यक्तिगत पसंद है.
प्रेम प्रकाश दुबे द्वारा बनाया गया यह वीडियो शेयरचैट और फिर ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड करने लगा. यशवंत सिन्हा, श्वेता सिंह, अशोक रावत, मनीषा और अन्य जैसे प्रभावशाली लोगों ने इस वीडियो को अपने विचारों और हैशटैग #हनुमान चालीसा के साथ साझा किया, जो पिछले 24 घंटों में शीर्ष ट्रेंडिंग हैशटैग बन गया. वीडियो को एंजेलिक महादेव, शिव_के_लवर और जय_महाकाल जैसे लोकप्रिय इंस्टाग्राम पेजों ने भी साझा किया गया और व्हाट्सएप पर भी इसे शेयर किया जा रहा है.
धार्मिक पाठ का सम्मान करने की आवश्यकता का समर्थन करने वाले व्यक्तियों, धार्मिक गुरुओं और संस्थानों की सहायता से यह ट्रेंड सोशल मीडिया पर जारी रह सकता है और हनुमान चालीसा के और भी स्पष्टीकरणों, परिभाषाओं को जन्म दे सकता है.
नोट: यह फीचर्ड आर्टिकल है. एबीपी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड और/या एबीपी लाइव किसी भी तरह से इस लेख की सामग्री और/या यहां व्यक्त किए गए विचारों का समर्थन नहीं करता है. पाठक विवेक की सलाह दी जाती है.