Loudspeaker Row Live: फिर बरसे राज ठाकरे, कहा- यह आंदोलन एक दिन का नहीं, यह तब तक चलेगा जब तक हर मस्जिद से लाउडस्पीकर न उतर जाए
Hanuman Chalisa vs Azan Row Live Updates: पुलिस की नोटिस के बाद MNS कार्यकर्ताओं की धरपकड़ भी शुरू हो गई है. कल्याण और डोंबिवली में MNS के 20 से 25 कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए हैं.
LIVE
Background
Hanuman Chalisa vs Azan Row Live Updates: महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद और तेज हो गया है. एमएनएस चीफ ने मंगलवार शाम को यह घोषणा की कि अगर मस्जिदों के बाहर अजान दी गई तो फिर वहां पर हनुमान चालीसा का भी पाठ किया जाएगा. इसके बाद जहां औरंगाबाद मे एफआईआर दर्ज की गई है तो वहीं दूसरी तरफ आज ठाणे में एमएनएस कार्यकर्ताओं ने उस पर अमल भी शुरू कर दी है.
इस बीच, पुलिस की नोटिस के बाद MNS कार्यकर्ताओं की धरपकड़ भी शुरू हो गई है. कल्याण और डोंबिवली में MNS के 20 से 25 कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए हैं. कल्याण डोंबिवली में MNS विधायक राजू पाटिल समेत 50 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने नोटिस भेजा था. ये नोटिस हनुमान चालीसा विवाद को लेकर राज ठाकरे के अल्टीमेटम के बाद भजा गया था.
मुंबई पुलिस ने राज ठाकरे को धारा 149 के तहत नोटिस भेजा गया. राज ठाकरे ने समर्थकों से आज जहां भी लाउडस्पीकर पर अजान बजेगी वहां हनुमान चालीसा पाठ करने का निर्देश दिया है. जिसके बाद पुलिस ने राज ठाकरे को नोटिस भेजा है. एमएनएस के 300 कार्यकर्ताओं को भी नोटिस भेजा गया है. पत्र में मनसे प्रमुख ने लोगों से आग्रह किया है कि वे बुधवार को जहां भी लाउडस्पीकर पर ‘‘अजान’’ सुनें वे वहां लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजायें।’’ पत्र में उन्होंने लोगों से अजान की आवाज सुनने पर 100 नंबर डायल कर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने को भी कहा है.
राज ठाकरे ने कहा- लाउडस्पीकर हटने तक जारी रहेगी हनुमान चालीसा
एमएनएस चीफ राज ठाकरे ने कहा कि धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर को हटाया जाए. जब तक नहीं हटाया जाता है तब तक हनुमान चालीसा जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि हमारा आंदोलन जारी रहेगा. राज ठाकरे ने आगे कहा कि जहां पर अजान हुई वहीं पर हनुमान चालीसा पढ़ेंगे. इसके साथ ही, उन्होंने कहा महाराष्ट्र नव-निर्माण सेना के कार्यकर्ताओं को भी परेशान करने का आरोप लगाया. एमएनएस चीफ ने कहा कि लाउस्पीकर हटाना धार्मिक नहीं बल्कि सामाजिक मुद्दा है.
लाउडस्पीकर विवाद के बीच राज ठाकरे बोले- मेरे पास लगातार आ रहे धमकी भरे फोन
महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद के बीच एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने मीडिया से बात करते हुए परेशान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उनके पास धमकी भरे फोन आ रहा है और परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है. इसके साथ ही, राज ठाकरे ने कहा कि हम सुप्रीम के आदेश का पालन कर रहे हैं.
शरद पवार की मौजूदगी में महाविकास अघाड़ी की अहम बैठक चल रही है
महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद के बीच करीब ढाई सौ से ज्यादा एमएनएस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. मुंबई पुलिस अलर्ट पर है. इस बीच, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार की अध्यक्षता में महाविकास अघाड़ी की अहम बैठक चल रही है.
लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा पाठ को लेकर ढाई सौ एमएनएस कार्यकर्ता हिरासत में
महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. महाराष्ट्र पुलिस ने बताया कि करीब ढाई सौ से ज्यादा महाराष्ट्र नव-निर्माण सेना के कार्यकर्ताओं को लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा पाठ करने के चलते हिरासत में लिए गए हैं.
Maharashtra: Police detains Maharashtra Navnirman Sena Secretary Ajay Shinde along with six others after they perform Maha Aarti in Khalkar Hanuman Mandir in Pune pic.twitter.com/ydWGER2p4R
— ANI (@ANI) May 4, 2022
लाउडस्पीकर विवाद के बीच मुंबई पुलिस ने MNS के सिटी चीफ को हिरासत में लिया
लाउडस्पीकर विवाद के बीच नवी मुंबई के सनपाड़ा पुलिस ने महाराष्ट्र नव-निर्माण सेना के सिटी हेड योगेश शेटे को हिरासत में लिया है. इधर, संजय राउत ने राज ठाकरे पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि शिवसेना का 'हिन्दुत्व स्कूल' ही असली है.