Loudspeaker Row Live: फिर बरसे राज ठाकरे, कहा- यह आंदोलन एक दिन का नहीं, यह तब तक चलेगा जब तक हर मस्जिद से लाउडस्पीकर न उतर जाए
Hanuman Chalisa vs Azan Row Live Updates: पुलिस की नोटिस के बाद MNS कार्यकर्ताओं की धरपकड़ भी शुरू हो गई है. कल्याण और डोंबिवली में MNS के 20 से 25 कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए हैं.
एमएनएस चीफ राज ठाकरे ने कहा कि धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर को हटाया जाए. जब तक नहीं हटाया जाता है तब तक हनुमान चालीसा जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि हमारा आंदोलन जारी रहेगा. राज ठाकरे ने आगे कहा कि जहां पर अजान हुई वहीं पर हनुमान चालीसा पढ़ेंगे. इसके साथ ही, उन्होंने कहा महाराष्ट्र नव-निर्माण सेना के कार्यकर्ताओं को भी परेशान करने का आरोप लगाया. एमएनएस चीफ ने कहा कि लाउस्पीकर हटाना धार्मिक नहीं बल्कि सामाजिक मुद्दा है.
महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद के बीच एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने मीडिया से बात करते हुए परेशान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उनके पास धमकी भरे फोन आ रहा है और परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है. इसके साथ ही, राज ठाकरे ने कहा कि हम सुप्रीम के आदेश का पालन कर रहे हैं.
महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद के बीच करीब ढाई सौ से ज्यादा एमएनएस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. मुंबई पुलिस अलर्ट पर है. इस बीच, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार की अध्यक्षता में महाविकास अघाड़ी की अहम बैठक चल रही है.
महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. महाराष्ट्र पुलिस ने बताया कि करीब ढाई सौ से ज्यादा महाराष्ट्र नव-निर्माण सेना के कार्यकर्ताओं को लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा पाठ करने के चलते हिरासत में लिए गए हैं.
लाउडस्पीकर विवाद के बीच नवी मुंबई के सनपाड़ा पुलिस ने महाराष्ट्र नव-निर्माण सेना के सिटी हेड योगेश शेटे को हिरासत में लिया है. इधर, संजय राउत ने राज ठाकरे पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि शिवसेना का 'हिन्दुत्व स्कूल' ही असली है.
महाराष्ट्र के सोलापुर में एमएनएस कार्यकर्ताओं ने मस्जिद के सामने हनुमान चालीसा पढ़ने की कोशिश. पुलिस और महाराष्ट्र नव-निर्माण सेना के कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस हुई. पुलिस ने मारुति मंदिर में लाउडस्पीकर का एंपलीफायर जब्त किया. कार्यकर्ताओं ने वहां पर हनुमान चालीसा पढ़ा.
महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद और राज ठाकरे के अल्टीमेटम की समय-सीमा खत्म होने के बाद जहां मुंबई में अलर्ट कर दिया गया है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के नेता नितेश राणे ने ट्वीट कर कहा लाउडस्पीकर असली समस्या नहीं है, बल्कि असली समस्या रजा अकादमी और पीएफआई जैसे आतंकवादी संगठनों की है, जो लोगों में जहर फैलाते हैं.
शिवसेना प्रमुख बाला साहब ठाकरे के भाषण का एक पुराना राज ठाकरे ने ट्वीट करते हुए शिवसेना पर निशाना साधा है. इस वीडियो में बाला साहब लोगों को बता रहे हैं कि लाउडस्पीकर बंद होना चाहिए. वीडियो में वे मराठी भाषा में बोल रहे हैं. इसमें वे कह रहे हैं- जिस दिन मेरी सरकार महाराष्ट्र में आएगी उस समय रास्ते पर होने वाले नमाज को बंद की करवाए बिना हम नहीं रह पाएंगे. धर्म ऐसा होना चाहिए जो राष्ट्रहित के आगे ना आए. हमारे हिंदू अगर कुछ गलत करते हैं तो हमें आकर बताओ, उस पर हल निकालेंगे, लाउडस्पीकर मस्जिद से नीचे आएंगे. इससे पहले, कल राज ठाकरे ने अपने निवेदन में सीएम उद्धवसे सवाल पूछा था कि आप बाला साहब की सुनेंगे या आपको सत्ता की कुर्सी पर बैठाने वाले शरद पवार की सुनेंगे ?
महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर को लेकर विवाद बढ़ गया है. एमएनएस चीफ राज ठाकरे के आह्वान पर अमल करते हुए एमएनएस कार्यकर्ताओं ने ठाणे और नवी मुंबई में साढ़े पांच बजे हनुमान चालीसा का पाठ किया. इस बीच, प्रशासन की तरफ से एमएनएस कार्यकर्ताओं की धरपकड़ शुरू हो गई है. इधर, शिवसेना ने कहा कि अल्टीमेटम की राजनीति नहीं चलेगी.
राज ठाकरे के हनुमान चालीसा वाले आह्वान पर उसके कार्यकर्ताओं की तरफ से अमल शुरू हो गई है. ठाणे में एमएनएस कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया. इस बीच, मुंबई स्थित महाराष्ट्र नव निर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के घर के बाहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
पुलिस कुछ चुनिंदा व्यक्तियों को, जो कानून व्यवस्था बिगाड़ सकते हैं, ऐसे मनसे के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं पर सीआरपीसी 149 का नोटिस दिया जा रहा है. मनसे के वसई विरार शहर प्रमुख जयेंद्र पाटिल को उनके घर पर वालिव पुलिस ने नोटिस दिया है. वसई विरार जोन 02 और जोन 03 में 33 मनसे पदाधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है. इन दोनों जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 109 पुलिस अधिकारी, 381 पुलिस, होमगार्ड, एसआरपी, आरसीपी को तैनात किया गया है.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने मंगलवार को लोगों से अनुरोध किया अगर बुधवार को कहीं भी लाउडस्पीकर पर जोर से अजान सुनें तो लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा लगाएं. ठाकरे ने एक खुले पत्र में लोगों से कहा कि अगर वे ‘अजान’ की आवाज से परेशान हों तो 100 नंबर डायल करके पुलिस में शिकायत करें. मनसे नेता ने कहा, ‘‘रोज शिकायत होनी चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी हिंदुओं से अपील करता हूं कि कल, यानी 4 मई को जहां-जहां लाउडस्पीकर पर अजान दी जाती है, वहां आप लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा लगाएं और लाउडस्पीकर से क्या तकलीफ होती है यह उन्हें भी समझने दें.’’
औरंगाबाद की सभा के बाद आज मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने 4 मई तक सरकार को अल्टीमेटम दिया था. कल यानी मंगलवार को राज ठाकरे ने जहां-जहां मस्जिदों में अजान होगा वहा मस्जिद के सामने डबल आवाज में हनुमान चालीसा का बजाने का आदेश दिया है. जिससे राज्य राजनीति गरमा गई है. कानून व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए पुलिसकर्मियों ने कल रात से सख्ती बढ़ा दी. जगह-जगह पर पुलिसबल की तैनाती की गई है. मनसे विधायक राजू पाटील के साथ कल्याण डोंबिवली में मनसे तकरीबन 50 पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ को कलम 149 के अनुसार नोटिस भेजा हैं. इसके अलावा कल्याण डोंबिवली के 20 से 25 पदाधिकारियो को पुलिस ने हिरासत में लिया हैं.
बैकग्राउंड
Hanuman Chalisa vs Azan Row Live Updates: महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद और तेज हो गया है. एमएनएस चीफ ने मंगलवार शाम को यह घोषणा की कि अगर मस्जिदों के बाहर अजान दी गई तो फिर वहां पर हनुमान चालीसा का भी पाठ किया जाएगा. इसके बाद जहां औरंगाबाद मे एफआईआर दर्ज की गई है तो वहीं दूसरी तरफ आज ठाणे में एमएनएस कार्यकर्ताओं ने उस पर अमल भी शुरू कर दी है.
इस बीच, पुलिस की नोटिस के बाद MNS कार्यकर्ताओं की धरपकड़ भी शुरू हो गई है. कल्याण और डोंबिवली में MNS के 20 से 25 कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए हैं. कल्याण डोंबिवली में MNS विधायक राजू पाटिल समेत 50 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने नोटिस भेजा था. ये नोटिस हनुमान चालीसा विवाद को लेकर राज ठाकरे के अल्टीमेटम के बाद भजा गया था.
मुंबई पुलिस ने राज ठाकरे को धारा 149 के तहत नोटिस भेजा गया. राज ठाकरे ने समर्थकों से आज जहां भी लाउडस्पीकर पर अजान बजेगी वहां हनुमान चालीसा पाठ करने का निर्देश दिया है. जिसके बाद पुलिस ने राज ठाकरे को नोटिस भेजा है. एमएनएस के 300 कार्यकर्ताओं को भी नोटिस भेजा गया है. पत्र में मनसे प्रमुख ने लोगों से आग्रह किया है कि वे बुधवार को जहां भी लाउडस्पीकर पर ‘‘अजान’’ सुनें वे वहां लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजायें।’’ पत्र में उन्होंने लोगों से अजान की आवाज सुनने पर 100 नंबर डायल कर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने को भी कहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -