पूरे देश में आज हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है. लोग अपनों को शुभकामना संदेश भेज रहे हैं. इन सबके बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कई अन्य बड़े नेताओं ने भी देश को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दी हैं. आइए जानते हैं किसने क्या कहा.
क्या कहा प्रधानमंत्री ने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर हनुमान जयंती की शुभकामना देते हुए लिखा है, शक्ति, साहस और संयम के प्रतीक भगवान हनुमान की जयंती पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं. पवनपुत्र की कृपा से हर किसी का जीवन बल, बुद्धि और विद्या से सदा परिपूर्ण रहे.
अमित शाह का संदेश
केंद्रीय गृह मंत्री ने भी लोगों को इस खास मौके पर शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा, सभी को श्री हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं. श्री बजरंगबली सभी के जीवन को ज्ञान, भक्ति व एकाग्रता से परिपूर्ण कर सुख, समृद्धि और आरोग्यता का आशीर्वाद दें. जय श्री राम!!
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की शुभकामना
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा है, श्री हनुमान जयंती की सभी प्रदेश वासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. परम रामभक्त, संकटमोचन, मारुति नंदन बजरंगबली की कृपा संपूर्ण सृष्टि पर बनी रहे. सभी के जीवन में सुख, समृद्धि एवं आरोग्यता का वास हो. ऊं हनुमते नमः.
नितिन गडकरी ने भी दी शुभकामना
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लिखा है, महाबली श्री हनुमान जयंती के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं.
कांग्रेस के राहुल गांधी ने भी दिया संदेश
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने इस खास मौके पर लोगों को हनुमान जयंती की भकामनाएं दी हैं. उन्होंने हनुमान जयंती से जुड़ा एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है, सभी को हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं.
ये भी पढ़ें
'कश्मीर में खून-खराबे का कोई अंत होता नहीं दिख रहा', सरपंच की हत्या के बाद बोलीं महबूबा मुफ्ती