एक्सप्लोरर
Advertisement
हनुमान जयंती: VHP नेता ने दिखाए तीखे तेवर, शोभायात्रा पर हुए हमले को लेकर कांग्रेस पर भड़के
VHP Leader on Ramnavmi Shobhayatra: वीएचपी नेता ने कहा कि गोवा और उड़ीसा में भी इस बार राम नवमी शोभा यात्रा पर हमले हुए. शोशल मीडिया पर भी हिंदुओं को बदनाम किया जा रहा है.
VHP Leader on Ramnavmi Shobhayatra: विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र जैन ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने राजस्थान में शोभायात्राओं पर लगे तात्कालिक प्रतिबंध का ज़िक्र करते हुए ग़ैर बीजेपी राज्यों में हिंदू हितों का मुद्दा उठाया. सुरेंद्र जैन ने कहा कि रामनवमी की शोभायात्रा पर हमले के बाद से राजस्थान में शोभायात्रा नहीं निकल रही हैं, जिसके कारण अम्बेडकर जयंती, तेग़बहादुर जयंती, महावीर जयंती और आज हनुमान जयंती पर भी शोभायात्रा नहीं निकल पाई.
कांग्रेस पर साधा निशाना
वीएचपी नेता जैन ने कहा कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के समय पर SIMI फली फूली थी. साल 1947 से अब तक हुए सभी दंगों में कांग्रेस की भूमिका रही है. यही कारण है कि अब कांग्रेस ख़त्म होने वाली है. गुजरात का दंगा भी कांग्रेस के कारण हुआ.
पीएफ़ए के ख़िलाफ़ कार्यवाही की मांग
वीएचपी नेता ने कहा कि गोवा और उड़ीसा में भी इस बार राम नवमी शोभा यात्रा पर हमले हुए. बीस से ज़्यादा जगहों पर हमले हुए हैं. शोशल मीडिया पर भी हिंदुओं को बदनाम किया जा रहा है. पीएफ़आई के लोग विदेश से फ़ंडिंग लेकर देश को गृह युद्ध में धकेलना चाहते हैं, इन पर NSA के अंतर्गत कार्यवाही होनी चाहिए.
'वीएचपी भारत के मुसलमानों के विरोध में नहीं'
सुरेंद्र जैन ने कहा कि हम भारत के मुसलमानों के विरोध में नहीं हैं. 85% भारतीय मुसलमानों और हिंदुओं का DNA एक है. मुसलमानों को ज़बरदस्ती कन्वर्ट कराया गया. लेकिन ये तो स्टाक होम सिंड्रोम से पीडित हैं. यानी जिन्होंने ग़ुलाम बनाया, उसी से प्यार करने लगे. जो अच्छे मुसलमान हैं वो आगे बढ़ कर अपनी उदारता का परिचय दें.
'अल्पसंख्यक हिंदुओं की चिंता करें मुसलमान'
उन्होंने कहा, हमारी चिंता उन हिंदुओं को लेकर है जो अपने इलाक़ों में अल्पसंख्यक हैं. अगर उन्हें वो इलाक़े छोड़ कर जाने पड़ेंगे तो इसकी प्रतिक्रिया भी होगी. हम नहीं चाहते कि ये सब हो. इसके लिए मुसलमानों को ही आगे आना होगा और ज़िम्मेदारी लेनी पड़ेगी. ऐसे इलाक़ों में हिंदुओं को अपनी शोभा यात्राओं आदि को लेकर भय करने की ज़रूरत क्यों पड़ती है. ऐसे में मुहर्रम के ताजिए हिंदू बहुल इलाक़ों से कैसे निकलेंगे.
'पलायन नहीं पराक्रम होगा, यही वीएचपी का नारा है'
सुरेंद्र जैन ने कहा कि हमने संकल्प ले लिया है कि जहां सरकार निर्णय नहीं लेगी वहाँ समाज कार्यवाही करेगा. जहां हिंदू अल्पसंख्यक हैं वहाँ अब पलायन नहीं पराक्रम होगा यही हमारा नारा है. हम रक्षा करेंगे. हमारे युवा राम नवमी पर हुई बाधा को क्यों भूलेंगे. पिछले दिनों विवाद वहीं क्यों हुए जहां हिंदू अल्पसंख्यक हैं. खरगौन में भी पुलिसकर्मीयों पर कार्यवाही हुई है क्योंकि वो अपने धर्म के लोगों का ग़लत पक्ष के रहे थे.
'हिंदू ख़तरे में न है, न था, न रहेगा'
वीएचपी नेता सुरेंद्र जैन ने कहा कि हिंदू ख़तरे में न था, न है, न हो सकता है. हम तो विजय की ओर बढ़ रहे हैं. राम मंदिर बनवाया और आगे बढ़ रहे हैं. वाराणसी में सन्यासी यति कृष्णानंद के हिंदुओं को अपने घरों में शस्त्र रखना चाहिए वाले बयान पर वीएचपी नेता ने कहा कि भड़काऊ बयान तो भारत तेरे टुकड़े होंगे जैसे बयान हैं. हिंसा की राजनीति से हम सहमत नहीं हैं. लेकिन अपनी रक्षा करने का हमें पूरा अधिकार है.
'इतिहास के शासकों से ख़ुद को अलग करें मुसलमान'
वीएचपी के संयुक्त महामंत्री ने कहा कि मुस्लिम समाज से अपील है कि वो विदेश से आने वाले इतिहास के शासकों से अपने को अलग करें. क्या कारण है कि मुसलमानों का एक वर्ग अपनी समस्याओं को लेकर यूएनओ के सेक्रेटरी के पास जा रहा है. क्या उनको भारत के संविधान पर भरोसा नहीं है?
''ला इलाहा इल्लल्लाह मुहम्मदूं रसूल अल्लाह' भड़काऊ नारा''
हिंदुओं द्वारा लगाए जाने वाले भड़काऊ नारों के बाबत एक सवाल के जवाब में वीएचपी नेता ने कहा कि जय श्री राम भड़काऊ नारा नहीं है, दुनिया का सबसे भड़काऊ नारा 'ला इलाहा इल्लल्लाह मुहम्मदूं रसूल अल्लाह' है, जिसमें सिर्फ़ अल्लाह को ही इबादत के योग्य माना गया है.
'अखंड भारत एक मानसिकता है'
मोहन भागवत के एक बयान के सिलसिले में वीएचपी नेता ने कहा कि अखंड भारत एक मानसिकता है. ये न धार्मिक है, न राजनीतिक. ये सांस्कृतिक है, जिसकी प्रस्तावना मोहन भागवत जी ने की है. अगर पाकिस्तान के मंत्री फजरुल रहमान अपनी पुस्तक का नाम ‘अवर ग्लोरियस फ़ाईव थाउज़ैंड ईयर्स’ रखते हैं तो यही अखंड भारत की मानसिकता की शुरुआत है. इसी मानसिकता को आगे बढ़ाने की अपील भागवत जी कर रहे हैं.
'केरल की घटना पर सीपीएम दोषी'
वीएचपी नेता सुरेंद्र जैन ने कहा कि केरल में आरएसएस नेता श्रीनिवासन की हत्या सीपीएम की कार्यशैली को दर्शाती है. सीपीएम देश में हर जगह से ख़त्म हो गई. अब सिर्फ़ केरल में ही बची है. सीपीएम नृशंस हत्याओं के लिए ही जानी जाती है. जल्द ही ये वहां से भी ख़त्म हो जाएगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion