नई दिल्ली: दिल्ली के सभी 1031 सरकारी स्कूलों में 16 जुलाई को दिल्ली सरकार के हैप्पीनेस उत्सव का शुभारंभ किया गया. दिल्ली सरकार के स्कूलों में हैप्पीनेस करिकुलम के शुरू होने के एक साल बाद इसकी सफलता और सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों पर इसके सकारात्मक प्रभाव का जश्न मना रही है. कल से शुरू हुआ ये उत्सव 31 जुलाई तक चलेगा. हर सुबह असेंबली सेशन और पहले पीरियड को इस उत्सव के तहत गतिविधियों के लिए जोड़ा गया है. स्कूलों द्वारा गणमान्य लोगों, पूर्व छात्रों और अभिभावकों को आमंत्रित किया गया है.
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, "दिल्ली सरकार हैप्पीनेस करिकुलम शुरू होने के पहले साल का जश्न मनाने के लिए हैप्पीनेस उत्सव मना रही है. कल उत्सव का पहला दिन था और बच्चे एक ड्रॉइंग मेले में शामिल हुए, जहां उन्होंने 'आपको खुशी कैसे मिलती है?' इस विषय पर ड्रॉइंग बनाया. कक्षा 1 से 8 तक के शहर भर के लाखों बच्चे अपने-अपने स्कूल असेंबली में इस गतिविधि में हिस्सा लेने के लिए बैठे थे. इस तरह की गतिविधियां बच्चों को उनकी इमोशन और थॉट प्रोसेस के बारे में सोचने पर प्रोत्साहित करती है. यह उन्हें खुद को बेहतर समझने में मदद करती है."
17 जुलाई, यानि इस उत्सव के दूसरे दिन शहर के सभी स्कूलों में पहले एक घंटे में हर कक्षा में एक पैनल डिस्कशन का आयोजन किया जाएगा, जिसका विषय है 'हम कैसे खुश राह सकते है? और दूसरों के प्रति सहानुभूतिशील होने का क्या मतलब है'. शिक्षकों ने प्रतिभागियों और पैनल के प्रश्नों को पहले से ही चुन लिया है. हर दिन नाटक, कविताओं, प्रदर्शनियों, आदि जैसी गतिविधियों के जरिए स्कूल हैप्पीनेस उत्सव मनाएंगे. 15 दिवसीय उत्सव का समापन एक समारोह में होगा जिसमें उपमुख्यमंत्री और अन्य महत्वपूर्ण गणमान्य अतिथि शामिल होंगे.
दिल्ली: बिना हेलमेट स्कूटी चलाने पर ट्रैफिक पुलिस ने रोका तो महिला ने किया हंगामा, बदसलूकी के साथ धक्कीमुक्की की