देश भर में आज मनाई जा रही है बकरीद, पीएम मोदी ने दी बधाई
बकरीद 2018: इस मौके पर लोग सुबह से ही नमाज अदा कर एक-दूसरे को बधाई दे रहे है. ईद के बाद मुसलमानों के सबसे बड़े त्योहारों में से एक बकरीद है.
नई दिल्ली: ईद-अल-अजहा या बकरीद आज देश भर में मनाई जा रही है. इस मौके पर लोग सुबह से ही नमाज अदा कर एक-दूसरे को बधाई दे रहे है. ईद के बाद मुसलमानों के सबसे बड़े त्योहारों में से एक बकरीद है. मुसलमानों की मान्यता है कि अल्लाह ने हजरत इब्राहीम को अपनी सबसे कीमती चीज, अपने इकलौते बेटे हजरत इस्माईल को कुर्बान करने को कहा था. हजरत इब्राहीम ने अल्लाह के हुक्म पर अमल करना चाहा लेकिन अल्लाह ने उनके हाथों एक दुंबा कुर्बान करवा दिया और हजरत इस्माईल को बचा लिया. मुसलमान इसकी पैरवी करते हुए ईद-अल-अजहा में जानवरों की कुर्बानी देते हैं. कुर्बानी का गोश्त गरीबों और जरूरतमंदों में बांटा जाता है.
इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों को बधाई दी है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस अवसर पर नागरिकों से एकता और भाईचारे के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया है. उन्होंने अपने संदेश में कहा, ‘‘ईद-उल-जुहा के मौके पर मैं अपने देशवासियों खासकर अपने देश के मुस्लिम भाइयों एवं बहनों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. ’’
ईद-उल-जुहा के अवसर पर सभी देशवासियों विशेषकर हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
इस विशेष दिन हम त्याग और बलिदान की भावना के प्रति अपना आदर व्यक्त करते हैं। आइए, अपने समावेशी समाज में एकता और भाइचारे के लिए मिलकर काम करें — राष्ट्रपति कोविन्द — President of India (@rashtrapatibhvn) August 22, 2018
पीएम नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर देश में करुणा और भाईचारे की अपील की है. उन्होंने कहा है कि "इद- उल- जुहा की बधाई! इस अवसर पर समाज में करुणा और भाईचारे की भावना और मजबूत हो, ऐसी प्रार्थना करता हूं."
Best wishes on Id-ul-Zuha. May this day deepen the spirit of compassion and brotherhood in our society.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 22, 2018
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बधाई संदेश देते हुए कहा कि ईद-उल-अज़हा का त्यौहार सभी को मिल-जुलकर रहने तथा सामाजिक सद्भाव बनाए रखने की प्रेरणा प्रदान करता है.उन्होंने बकरीद का त्यौहार शांति आपसी सद्भाव के साथ मनाने की अपील की.