नई दिल्ली: देश में दीवाली मनाई जा रही है. आज के दिन लक्ष्मी पूजन का विशेष विधान है. साथ ही रात में चारों तरफ दीये और लाइट से जगमगा उठता है. इस मौके पर एक दूसरे को बधाई देना, मिठाइयां भेंट करने की परंपरा भी पुरानी है. राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सभी राजनीतिक दलों के प्रमुखों ने दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ''दीपावली की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई. मेरी कामना है कि प्रकाश का यह पावन पर्व सबके जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि लेकर लाए.''
पीएम मोदी ने मंगलवार को कहा था कि वह सेना के जवानों के साथ बुधवार को दिवाली मनाएंगे और अपने अनुभवों की तस्वीरें साझा करेंगे. इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की ओर से दिवाली की शुभकामनाओं के जवाब में मोदी ने कहा, ‘‘हर साल मैं अपने सीमावर्ती इलाके में जाता हूं और अपने जवानों को हैरान करता हूं. इस साल भी बहादुर जवानों के साथ मनाउंगा. उनके साथ वक्त गुजारना खास होता है.’’
उन्होंने कहा कि वह बुधवार की शाम तस्वीरें भी साझा करेंगे. सरकार के सूत्रों ने सोमवार को कहा था कि प्रधानमंत्री बुधवार को केदारनाथ मंदिर में पूजा करेंगे. इज़राइल के प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘इज़राइल के लोगों की ओर से, मैं अपने प्यारे दोस्त नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं देना चाहता हूं. रोशनी के इस चमकदार त्योहार से आपको खुशी और समृद्धि मिले. हमें बेहद ख़ुशी होगी अगर आप इस ट्वीट का उत्तर, उस शहर के नाम से दें जहां आप यह त्योहार मना रहे हैं.’’
माइनस 8 डिग्री सेल्सियस के बीच केदारनाथ में दीवाली मनाएंगे PM मोदी, मंदिर के भी करेंगे दर्शन
निर्मला अरुणाचल में मनाएंगी दिवाली
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण अरूणाचल प्रदेश के दिबांग वैली जिले में अग्रिम चौकियों पर तैनात सैन्यकर्मियों के साथ दिवाली मनाएंगी. अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. कोहिमा स्थित रक्षा प्रवक्ता कर्नल चिरंजीत कुंअर ने बताया कि वह बुधवार को एनिनी और अंद्राला ओमकार अग्रिम चौकियों का दौरा करेंगी और जवानों से मुलाकात करेंगी.
भारत, पाकिस्तान के सैनिकों ने एक दूसरे को मिठाइयां दीं
भारत और पाकिस्तान के सैनिकों ने दिवाली की पूर्व संध्या पर मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर एक दूसरे को मिठाइयां दी. उन्होंने एक दूसरों को त्योहार की शुभकामनाएं भी दीं. जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने एक ट्वीट में कहा, "दिवाली के अवसर पर, विश्वास बहाली उपाय के तहत, भारतीय और पाकिस्तान सेनाओं ने छह नवंबर को पुंछ और मेंधर में मिठाइयों का आदान-प्रदान किया गया."
इस बीच, एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि जनरल ऑफिसर कमांडिंग, ‘‘फायर एंड फ्यूरी कोर’’ लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी ने दिवाली की पूर्व संध्या पर पश्चिमी लद्दाख के दुर्गम और पहाड़ी इलाकों में शून्य से कम तापमान में तैनात सैनिकों के साथ बातचीत की. प्रवक्ता ने बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल जोशी ने सैनिकों और उनके परिवारों को बधाई दी.