Independence Day 2023: आतंकी जावेद मट्टू के भाई ने कश्मीर में लहराया तिरंगा, कहा- हम हिंदुस्तानी थे, हैं और रहेंगे
Independence Day 2023: इस साल 15 अगस्त के मौके पर कश्मीर घाटी में किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाया गया है. यहां तक कि इंटरनेट सेवा पर भी कोई रोक नहीं है.
India Independence Day: जम्मू कश्मीर में एक एक्टिव आतंकवादी जावेद मट्टू के भाई रईस मट्टू का स्वतंत्रता दिवस के पहले तिरंगा लहराने का वीडियो वायरल हो रहा है. रईस मट्टू ने समाचार एजेंसी एएनआई से तिरंगा फहराने की पुष्टि की है. साथ ही कहा कि उन्होंने तिरंगे को दिल से फहराया है. उनके ऊपर किसी तरह का दबाव नहीं है.
रईस मट्टू ने एएनआई से कहा, मेरे ऊपर कोई दबाव नहीं है. मैंने दिल से किया है. यही हकीकत है. यूथ को पैगाम दे रहा हूं कि यही हमारे लिए ठीक है. उन्होंने कहा, सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा, हम बुलबुले हैं इसकी ये गुलिस्तां हमारा.
आज इंसाफ हो रहा- रईस मट्टू
इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाने वाले रईस मट्टू ने कहा कि "आज कश्मीर में डेवलपमेंट हो रहा है. आज पहली बार 14 अगस्त को मैं अपनी दुकान पर बैठा हूं. नहीं तो ये हर बार दो-तीन दिनों के लिए बंद होती थी."
राजनेताओं पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, पिछली जो राजनीति थी वो गेम खेल रहे थे, जिसमें हम गरीब लोग पिस रहे थे. युवाओं से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के झंडे तले आओ. आज कानून अच्छा है, इंसाफ हो रहा है. किसी को बेगुनाह नहीं पकड़ा जा रहा, जिसने गलत किया है उस पर ही एक्शन हो रहा.
भाई से कहा- पाकिस्तान पर भरोसा मत करो
रईस मट्टू ने बताया कि उनका भाई (जावेद मट्टू) 2009 में उनमें से एक (आतंकी) बन गया था. उन्होंने अपील की कि "अगर मेरा भाई जिंदा है और उस तक मेरी बात पहुंचती है तो मैं यही कहूंगा कि वो आए. एजेंसियों के साथ बात करे. आज वैसे हालात नहीं हैं."
उन्होंने भाई से पाकिस्तान पर भरोसा न करने की अपील की और कहा, "अब पाकिस्तान से कुछ नहीं होगा. हालात साफ हो गए हैं. पाकिस्तान खुद बर्बाद मुल्क है, वो हमें क्या देगा. हम हिंदुस्तानी हैं और हिंदुस्तानी रहेंगे."
यह भी पढ़ें