Independence Day In Kashmir: कश्मीर में इंटरनेट पर बैन होना आम बात हो चुकी थी. 15 अगस्त और 26 जनवरी जैसे राष्ट्रीय जश्न के मौके हों तो घाटी में सबसे पहले इंटरनेट पर रोक लगा दी जाती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है. इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर घाटी में इंटरनेट सेवा चालू रहेगी. केंद्र शासित प्रदेश में ये लगातार दूसरा साल है जब 15 अगस्त को इंटरनेट सेवा पर कोई रोक नहीं रहेगी.
इस साल 15 अगस्त पर कश्मीर में न किसी तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं और न ही इंटरनेट सेवा रोकी गई है. हालांकि, किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्रमुख स्थलों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा कवर दिया जाएगा. कश्मीर के डिविजनल कमिश्नर विजय कुमार बिधूड़ी ने इस बारे में जानकारी दी है.
लोगों से शामिल होने की अपील
बिधूड़ी ने श्रीनगर में पत्रकारों को बताया, स्वतंत्रता दिवस पर कश्मीर के किसी भी हिस्से में कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा. इंटरनेट पर भी रोक नहीं रहेगी. भारी मात्रा में लोगों के परेड में शामिल होने की उम्मीद है.
पीटीआई के मुताबिक, इस बार जम्मू कश्मीर के मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन नए स्वरूप में आ चुके बख्शी स्टेडियम में किया जाएगा. रविवार को यहां फुल ड्रेस रिहर्सल हुआ. डिविजनल कमिश्नर बिधूड़ी ने बताया कि "यहां समारोह का आयोजन किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग इसमें हिस्सा लेने पहुंच सकें. इसके लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. कोई बंदिश नहीं है, स्टेडियम में आने के लिए किसी पास की जरूरत नहीं है."
5 साल बाद बख्शी स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह
बख्शी स्टेडियम में कई दशकों तक जम्मू कश्मीर का मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जाता रहा है लेकिन इसे 2018 में स्टेडियम को सुंदरीकरण के लिए बंद किया गया था. पिछले पांच साल से स्वतंत्रता दिवस परेड सोनवर में शेर-ए-कश्मीर क्रिक्रेट स्टेडियम में होती रही है.
आम तौर पर स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री करते हैं लेकिन निर्वाचित सरकार की अनुपस्थिति में पूर्ववर्ती (जम्मू कश्मीर) राज्य में राज्यपाल इस मौके की शोभा बढ़ाते थे. साल 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने और जम्मू कश्मीर के पुनर्गठन के बाद से केंद्र की तरफ से नियुक्त उपराज्यपाल ही इन कार्यक्रमों के मुख्य अतिथि होते हैं.
यह भी पढ़ें
आतंकी जावेद मट्टू के भाई ने कश्मीर में लहराया तिरंगा, कहा- हम हिंदुस्तानी थे, हैं और रहेंगे