Independence Day 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (15 अगस्त 2023) को दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले से 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और इस ऐतिहासिक स्मारक की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे. लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करता हुआ प्रधानमंत्री का यह 10वां भाषण होगा. 


स्वतंत्रता दिवस के दिन पीएम अपने भाषण के जरिए देश की अब तक की प्रगति और भविष्य की रूपरेखाओं के बारे में देशवासियों को जानकारी देते हैं. उनके भाषण में एक राष्ट्र के रूप में भारत के सामने आने वाली चिंताओं, उनसे निपटने के तरीकों और अभी तक उनमें क्या किया गया है इसके बारे में विस्तृत जानकारी होती है. कई दफे पीएम के भाषण में भविष्य के भारत की झांकी भी होती है. कई ऐलान किये जाते हैं और सरकार के कई वादों के बारे में भी जानकारी दी जाती है. 


लाल किले से पीएम मोदी के भाषण
लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी के भाषण काफी लंबे होते हैं. बीते 9 सालों में उनके भाषण काफी लंबे रहे हैं. जिसकी जानकारी निभ्नलिखित है... 



  • 2014-  65 मिनट

  • 2015-  88 मिनट

  • 2016-  94 मिनट (सबसे लंबा)

  • 2017-  56 (सबसे छोटा)

  • 2018-  83 मिनट

  • 2019-  92 मिनट

  • 2020-  86 मिनट

  • 2021-  88 मिनट

  • 2022-  82 मिनट 


क्या है प्रधानमंत्री मोदी का मिनट-टू-मिनट शेड्यूल?



  • सुबह 7.06 बजे- पीएम राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.

  • सुबह 7.08 बजे- रक्षा राज्यमंत्री पहुंचेंगे.

  • सुबह 7.11 बजे- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचेंगे.

  • सुबह 7.18 बजे- पीएम का लाल किले पर आगमन और फिर पीएम को ट्राई-सर्विस गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा.

  • सुबह 7.30 बजे- पीएम ध्वजारोहण करेंगे. गार्ड्स नेशनल सैल्यूट देंगे. बैंड राष्ट्रगान बजाएगा. इसके बाद 21 तोपों की सलामी दी जाएगी.

  • सुबह 7.33 बजे- पीएम का देश के नाम संबोधन.


लाल किले से बड़े एलान



  • 2014- स्वच्छ भारत, PM जनधन योजना

  • 2015- OROP योजना लागू, स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया

  • 2016- ग्रुप C-D नौकरी से इंटरव्यू खत्म

  • 2017- हर गरीब को घर, पानी, बिजली

  • 2018- PM जन आरोग्य योजना

  • 2019- 5 ट्रिलियन इकॉनमी का लक्ष्य

  • 2020- आत्मनिर्भर भारत

  • 2021- गति शक्ति मिशन

  • 2022- अमृतकाल में पंच प्रण का आह्वान 


ये भी पढ़ें: Independence Day 2023: 1857 से 1947 तक की वे घटनाएं, जो आजादी की लड़ाई में रहीं अहम, जानें