Independence Day 2023 Wishes: देश 77वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है. 15 अगस्त 1947 को हमें अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली थी. ये दिन स्वतंत्रता सेनानियों और भारत माता के वीर सपूतों को समर्पित है, जिन्होंने हंसते-हंसते देश के लिए अपने प्राणों की कुर्बानी दी थी.
स्वतंत्रता दिवस पर हर कोई एक-दूसरे को शुभकामनाएं देगा. इसलिए आज हम आपके साथ यहां पर कुछ चुनिंदा शेर-संदेश शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आप दोस्तों-प्रियजनों को भेजकर आजादी के पर्व की बधाई दे सकते हैं.
दुश्मन की गोलियों का सामना हम करेंगे
आजाद हैं आजाद ही रहेंगे
अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं
सर कटा सकते हैं लेकिन, सर झुका सकते नहीं
एक बार फिर वो नजारा याद कर लो
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लो
बलिदानियों के खून की धारा याद कर लो
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
सरफ़रोशी की तमन्ना
अब हमारे दिल में है
देखना है ज़ोर कितना
बजुए कातिल में है
वतन के जां निसार हैं वतन के काम आएंगे
हम इस जमीं को एक रोज आसमां बनाएंगे
-जाफ़र मलीहाबादी
मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना
हिन्दी हैं हम वतन हैं हिन्दोस्तां हमारा
-अल्लामा इक़बाल
दिलों में हुब्ब-ए-वतन है अगर तो एक रहो
निखारना ये चमन है अगर तो एक रहो
-जाफ़र मलीहाबादी
है मोहब्बत इस वतन से अपनी मिट्टी से हमें
इसलिए अपना करेंगे जान-ओ-तन क़ुर्बान हम
मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना
हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्ताँ हमारा
-अल्लामा इक़बाल
हम आजाद हैं, ये आजादी कभी छीनने नहीं देंगे
तिरंगे की शान को हम कभी मिटने नहीं देंगे
कोई आंख भी उठाएगा जो हिंदुस्तान की तरफ
उन आंखों को फिर दुनिया देखने नहीं देंगे
गुलाम बने इस देश को आजाद तुमने कराया है
सुरक्षित जीवन देकर तुमने कर्ज़ अपना चुकाया है
दिल से तुमको नमन है करते
ये आजाद वतन जो दिलाया है
लड़े वो वीर जवानों की तरह
ठंडा खून फौलाद हुआ
मरते-मरते भी की मार गिराए
तभी तो देश आजाद हुआ
भूल न जाना भारत मां के सपूतों का बलिदान
इस दिन के लिए जो हुए थे हंसकर कुर्बान
आज़ादी की ये खुशियां मनाकर लो ये शपथ
की बनायेंगे देश भारत को और भी महान
गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा
चमक रहा आसमा में देश का सितारा
आजादी के दिन आओ मिलके करें दुआ
कि बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा
ये भी पढ़ें-
Independence Day 2023: न इंटरनेट पर बैन, न कोई रोक... घाटी में जमकर मनाया जाएगा आजादी का जश्न