Happy Indian Navy Day 2020: आज है नौसेना दिवस, शेयर करें ये खास संदेश
हर साल 4 दिसंबर के दिन भारतीय नौसेना इसे 'नेवी डे' के तौर पर मनाती है. इस दिन भारतीय नौसेना की ओर से खुले समुद्र में तैराकी प्रतियोगिता सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.
नई दिल्लीः देश में हर साल 4 दिसंबर के दिन भारतीय नौसेना दिवस के रूप में मनाया जाता है. भारतीय नौसेना की सफलता का जश्न मनाने और नौसेना कर्मियों की वीरता और साहस को सलाम करने के लिए हर साल 4 दिसंबर को भारतीय नौसेना दिवस मनाया जाता है. इस दिन भारतीय नौसेना की ओर से खुले समुद्र में तैराकी प्रतियोगिता सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.
बता दें कि भारतीय नौसेना दिवस का इतिहास काफी रोचक रहा है. 4 दिसंबर 1971 के दिन ही भारतीय नौसेना के वीर जवानों ने पाकिस्तान की पीएनएस खैबर के साथ कई बड़े लड़ाकू वॉर शिप्स को समुद्र में गहरी नींद सुला दिया था. जिसके कारण पाकिस्तान की हार का रास्ता साफ हुआ था. इसी दिन को अमर बनाने के लिए भारतीय नौसेना 4 दिसंबर के दिन इंडियन नेवी डे सेलिब्रेट करती है.
यहां हम आपके साथ कुछ शुभकामनाएं संदेश शेयर कर रहे हैं. जिससे की आप Indian Navy Day 2020 को सेलीब्रेट कर सकें.
1. हमारे जल प्रहरियों को देश का सलाम, 'हैप्पी इंडियन नेवी डे 2020'
2. कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मात्रभूमि की शान का है, हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिंदुस्तान के मान का है. 'हैप्पी इंडियन नेवी डे 2020'
3. जल से लेकर थल और नभ तक, देश का मान बढ़ाने वाले वीर, नौसैनिकों को हमारा नमन. 'हैप्पी इंडियन नेवी डे 2020'
4. ना जियो धर्म के नाम पर, ना मरो धर्म के नाम पर, इंसानियत ही है धर्म वतन का, बस जियो वतन के नाम पर. 'हैप्पी इंडियन नेवी डे 2020'
5. भारतीय नौसेना हमेशा हमें, उन सभी जांबाजों की याद दिलाता है, जो हमारी सुरक्षा के लिए, हर दम मजबूती से खड़े रहते हैं. 'हैप्पी इंडियन नेवी डे 2020'
इसे भी पढ़ेंः पाकिस्तान के करीबी चीन में मुसलमानों पर नहीं थम रहे अत्याचार, 65 फीसदी मस्जिदें ध्वस्त
मुश्किल में डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका, इस घोटाले में आया नाम