नई दिल्ली: दुनिया भर में नए साल के जश्न को लेकर तैयारियां जोरो-शोरो पर हैं. विश्व भर में अलग-अलग देश अपने समय अनुसार नए साल का जश्न मनाएंगे. कुछ देशों में भारत से पहले तो कुछ देशों में भारत के बाद नए साल  का जश्न मनाया जाएगा. इस बीच न्यूजीलैंड में नए साल का जश्न शुरू हो गया है. वहीं भारत में कई जगहों पर 2020 का आखिरी sunset देखा गया.


 शाम 04:30 बजे से न्यूजीलैंड में शुरू हुआ नए साल का जश्न


टोंगा, समोआ और किरिबाती द्वीपों के बाद न्यूीजैलैंड में ही सबसे पहले नए साल का जश्न मनाया जाता है. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया, जापान और दक्षिण कोरिया में लोग नए साल का स्वागत करेंगे. भारतीय समय के मुताबिक, न्यूजीलैंड में शाम 04:30 बजे से नए साल का जश्न शुरू हो गया है.





भारत में सबसे पहले असम के गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र घाट पर साल 2020 का आखिरी सनसेट देखा गया. यहां सनसेट का नजारा काफी शानदार था.






इसके अलावा देश की राजधानी दिल्ली में भी 2020 का आखिरी सूर्यअस्त देखा गया. यहां पर भी सनसेट का नजारा काफी सुंदर था.