Welcome 2022: करीब दो साल कोविड-19 महामारी के साए में गुजारने के बाद 2022 की शुरुआत भी इसके नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच हुई. फिर भी खुली बाहों और नई उम्मीदों के साथ दुनियाभर में लोगों ने 2022 का वेलकम किया. देश में जैसे ही घड़ी की सुईओं ने 12 के कांटे को छुआ, वैसे ही पूरे देश में आतिशबाजी और पटाखों की गूंज के साथ नए साल का स्वागत शुरू हो गया.
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई समेत देश के कई शहरों में लोग कोरोना काल की सावधानियों के बीच नए साल का जश्न मना रहे हैं. नववर्ष की पूर्व संध्या पर लोग मंदिरों और मठों में उमड़ पड़े, जिनमें से ज्यादातर मास्क पहने हुए थे. साथ ही ऐतिहासिक धरोहर भी रोशनी से जगमगा गए.
ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच प्रशासन ने लोगों को रेस्तरां, होटल, बीच और बार से दूर रखने के लिए पाबंदियां लगाई हुई हैं. हालांकि, गोवा और हैदराबाद में नाइट कर्फ्यू नहीं लगाया गया है, लेकिन अन्य पाबंदियां लागू रहेंगी.
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता समेत अन्य शहरों में पुलिस गश्त करती दिखी. इस दौरान पुलिसकर्मी लोगों को कोरोना नियमों का पालन करने की हिदायत देते नजर आए.
सबसे पहले न्यूजीलैंड में लोगों ने जश्न मनाया. देश में ओमिक्रोन का सामुदायिक स्तर पर अभी तक प्रसार नहीं हुआ है. फिर भी देश में अधिकारी भीड़ एकत्र नहीं होने देने के प्रयास कर रहे हैं. पड़ोसी देश आस्ट्रेलिया, वायरस संक्रमण के मामले विस्फोटक तरीके से बढ़ने के बावजूद अपने समारोहों की योजनाओं को बरकरार रखे हुए है.
नववर्ष के स्वागत में सिडनी हार्बर ब्रिज और सिडनी ओपेरा हाउस से आतिशबाजी देखने को मिलेगी. समारोह शुरू होने से कुछ घंटे पहले, आस्ट्रेलियाई स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण के 32,000 नये मामले सामने आए हैं.
उधर, दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में नववर्ष की पूर्व संध्या पर मनाया जाने वाला समारोह लगातार दूसरे वर्ष रद्द कर दिया गया है. दक्षिण कोरिया ने शुक्रवार को कहा कि वह और दो हफ्तों के लिए सामाजिक दूरी के कठोर नियमों को जारी रखेगा. उत्तर कोरिया में आतिशबाजी कर 2022 का स्वागत किया गया.
इंडोनेशिया में सरकार ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित किये जाने वाले समारोह रद्द कर दिये हैं. हालांकि, हांगकांग में करीब 3,000 लोग स्थानीय सेलिब्रिटी की भागीदारी वाले नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित समारोह में शामिल होने वाले हैं.
वियतनाम ने भी आतिशबाजी कार्यक्रम और समारोह रद्द कर दिये हैं. हनोई में अधिकारियों ने मुख्य मार्गों को बंद कर दिया है. वहीं, हो ची मिन्ह शहर में दर्शकों के ‘लाइव काउंटडाउन’ कार्यक्रम देखने पर पाबंदी लगा दी गई है.
चीन में शंघाई सरकार ने हुआंगपु नदी पर वार्षिक लाइट शो सहित कार्यक्रम रद्द कर दिये हैं. वहीं, बीजिंग में सार्वजनिक जश्न की कोई योजना नहीं है. हालांकि, थाईलैंड में अधिकारियों ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर पार्टी करने और आतिशबाजी की अनुमति दी है.
COVID Cases In Delhi: दिल्ली में कोरोना की खतरनाक रफ्तार, 1796 नए केस की पुष्टि