Happy New Year 2023 Live: मनाली में नए साल के जश्न में झूम उठे लोग, न्यू-ईयर पार्टी को लेकर प्रज्ञा ठाकुर ने दी ये नसीहत
Happy New Year 2023 Live: दुनियाभर में लोग नए साल के जश्न में डूब चुके हैं, पुराने साल 2022 को अलविदा कहा जा रहा है. जश्न को लेकर हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए.
LIVE
Background
Happy New Year 2023 Live Updates: दुनियाभर में लोग नए साल के जश्न में डूब चुके हैं, पुराने साल 2022 को अलविदा कहा जा रहा है और साल 2023 का स्वागत हो रहा है. दुनिया में सबसे पहले न्यूजीलैंड ने नए साल 2023 का जश्न मनाया. यहां ऑकलैंड के फेमस स्काई टॉवर से जमकर आतिशबाजी की गई और लोगों ने नए साल को सेलिब्रेट किया.
भारत में भी नए साल को लेकर लोगों में काफी क्रेज है, उत्तराखंड के नैनीताल और मसूरी से लेकर हिमाचल प्रदेश के शिमला और मनाली जैसी जगहों पर लोगों की भीड़ देखी जा सकती है. आलम ये है कि कई किलोमीटर तक गाड़ियों की कतार है. क्योंकि अगले कुछ ही घंटों में 2023 की शुरुआत हो जाएगी, ऐसे में दुनियाभर की हस्तियों की तरफ से भी नए साल की बधाइयां दी जा रही हैं. इस लाइव ब्लॉग में आपको नए साल के जश्न का हर अपडेट पढ़ने को मिलेगा.
न्यूजीलैंड का ऑकलैंड दुनिया के सबसे पूर्वी भाग में स्थित शहर है. दरअसल, नया दिन दुनिया के पूर्वी हिस्से से शुरू होता है. इस कारण दिन की शुरुआत यहां पर पहले होती है.
नए साल को लेकर लोग तैयारी कर चुके हैं. भारत सहित दुनिया के अलग- अलग देशों में लोग घूमने के लिए निकल गए हैं. हिंदुस्तान में मसूरी और शिमला सहित कई जगहों पर परिवार के लोग पहुंचे हैं. वहीं विश्व में टाइमिंग जोन अलग-अलग होने से विभिन्न समयों पर नए साल का जश्न शुरू हो गया हो है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि 31 दिसंबर को दिल्ली में ज्यादा ठंड रहेगी लेकिन इसके बाद भी लोग 2023 का स्वागत करने को तैयार हैं. ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में नए साल की पूर्व संध्या पर आतिशबाजी के साथ नए साल के स्वागत का जश्न शुरु हो चुका है. इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
Happy New Year 2023 Live Updates: मध्य प्रदेश में बढ़ी सुरक्षा
मध्य प्रदेश नें नए साल के जश्न के को देखते हुए भोपाल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. साथ ही हर वाहन की जांच की जा रही है.
Happy New Year 2023 Live Updates: भक्त पहुंचे मंदिर, उमड़ी भीड़
नए साल की पूर्व संध्या पर कई लोग मंदिर भी पहुंचे हैं. राजधानी दिल्ली के हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की. मंदिर में काफी भीड़ लगी है.
दिल्ली: नए साल की पूर्व संध्या पर हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/LKshmbF5Xl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 31, 2022
Happy New Year 2023 Live Updates: सैलानी नैनीताल पहुंचे
नए साल की जश्न की तैयारी के बीच कई सैलानी देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंच रहे हैं. इसी बीच कई नए लोग साल के लिए नैनीताल पहुंचे हैं.
Happy New Year 2023 Live Updates: पर्यटक जैसलमेर पहुंचे
नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक जैसलमेर पहुंचे हैं. पूरे देश में लोग जश्न मना रहे हैं.
राजस्थान: नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक आज जैसलमेर पहुंचे। pic.twitter.com/wT2FRb79sh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 31, 2022
Happy New Year 2023 Live Updates: नए साल की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे मंदिर
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिरडी के साईं बाबा मंदिर में दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. उन्होंने कहा, "नया संकल्प लेकर मैं यहां से निकला हूंय अगले एक साल में जनता के लिए क्या काम करना है उसका रोडमैप हमने बनाया है."