Happy New Year 2024 Jammu Kashmir: नए साल का स्वागत पूरे देश ने किया है. भारत के हर राज्य में जगह-जगह लोगों ने इस खास दिन को सेलिब्रेट किया, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा जम्मू-कश्मीर की हो रही है. दरअसल, पहली बार श्रीनगर के लाल चौक इलाके में नए साल का इतना भव्य जश्न मनाया गया. पहली बार बड़ी संख्या में लोग लाल चौक पर नए साल का स्वागत करने के लिए रविवार (31 दिसंबर) को देर रात में जुटे.
जम्मू-कश्मीर के पर्यटन विभाग ने श्रीनगर के घंटा घर (क्लॉक टावर क्षेत्र) में इस खास मौके पर एक म्यूजिक प्रोग्राम का भी आयोजन किया था. जैसे ही रविवार रात घड़ी में 12 बजे, चौक पर जुटे लोग म्यूजिक पर थिरकते हुए नए साल का जश्न मनाने लगे. स्थानीय लोगों के साथ-साथ कश्मीर घाटी में आने वाले पर्यटकों ने भी समारोह में भाग लिया. वे यहां आकर बेहद उत्साहित नजर आ रहे थे.
स्थानीय नागरिकों में भी दिखा उत्साह
स्थानीय नागरिक मोहम्मद यासीन ने एएनआई को बताया, “मैं यहां नए साल का जश्न देखने आया हूं. हमने इस तरह का जश्न पहले कभी नहीं देखा, लेकिन इस बार हमने यह देखा. मैं यह सब देखकर बहुत खुश और उत्साहित हूं.” एक अन्य स्थानीय नागरिक तरन्नुम ने कहा कि “नए साल का जश्न चल रहा है और यहां पर्यटन की ओर से एक संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कश्मीर शांतिपूर्ण होना चाहिए, और वे चाहते हैं कि यह शांतिपूर्ण हो, लेकिन यह घाटी के लोगों पर भी निर्भर करता है कि वे इसे कैसे लेते हैं.
गुलमर्ग में भी किया गया लेजर शो का आयोजन
वहीं, दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के गुलमर्ग शहर में भी नए साल के मौके पर लेजर शो और म्यूजिक प्रोग्राम का आयोजन किया गया. लोगों ने डांस करके नया साल सेलिब्रेट किया. इसके अलावा देश के अलग-अलग शहरों में भी नए साल पर पार्टियों का आयोजन किया गया.
ये भी पढ़ें
बीजेपी महिला सांसद ने प्लेन से लगाई छलांग, नए साल पर दिखा अनोखा अंदाज, देखें वीडियो