Happy New Year 2024 Highlights: जम्मू-कश्मीर से लेकर तमिलनाडु तक न्यू ईयर का ग्रैंड वेलकम, दिल्ली-मुंबई में पब-बार, रेस्टोरेंट सब रहे फुल, सुबह से मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु
New Year 2024: नए साल का आगाज हो चुका है. देश के प्रमुख शहरों में लोगों ने आतिशबाजी के साथ नए साल की शुरुआत की. नए साल को देखते हुए अलग-अलग राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है.
LIVE
Background
Happy New Year 2024: नए साल की शुरुआत हो चुकी है. 31 दिसंबर की रात लोगों ने आतिशबाजी के साथ नए साल का स्वागत किया. देश के अलग-अलग शहरों में लोगों ने जमकर पार्टी की. दिल्ली से लेकर मुंबई तक रेस्टोरेंट, होटल और बार लोगों से खचाखच भरे हुए नजर आए. रोड पर भीड़ को काबू करने और नशे में हुड़दंग मचाने वाले लोगों से निपटने के लिए प्रमुख शहरों में पुलिस सड़कों पर नजर आई. हालांकि, अभी तक कहीं से भी हुड़दंग की खबर सामने नहीं आई है.
वहीं, जम्मू-कश्मीर से लेकर तमिलनाडु तक लोगों ने नए साल का स्वागत किया. नए साल के आगाज के साथ ही सोमवार (1 जनवरी) सुबह से मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ ने भी पहुंचाना शुरू कर दिया है. दिल्ली के लोधी रोड पर स्थित सांई मंदिर में 2024 की पहली आरती हुई है. वाराणसी के दशाश्वमेध घाटी पर इस साल की पहली गंगा आरती और सूर्य पूजा की गई. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में नए साल की पहली काकड़ आरती श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर में की गई.
पंजाब के अमृतसर में स्थित स्वर्ण मंदिर में साल के पहले दिन श्रद्धालुओं ने मत्था टेका है. कनॉट प्लेस के प्राचीन हनुमान मंदिर में भी सुबह-सुबह आरती की गई. मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर में पहली भस्म आरती की गई. आंध्र प्रदेश के तिरूपति में तिरुमला तिरूपति देवस्थानम (टीटीडी) ने नए साल 2024 के अवसर पर तिरूपति बालाजी मंदिर को सजाया गया है. यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है.
तमिलनाडु के रामनाथपुरम में नए साल 2024 की शुरुआत में रामेश्वरम के चर्चों में विशेष प्रार्थनाएं आयोजित की गईं. इसी तरह की ढेरों तस्वीरें देश के अलग-अलग शहरों से सामने आई हैं, जहां लोगों ने आस्था के साथ नए साल की शुरुआत की है. नया साल होने की वजह से इस बात की उम्मीद भी जताई जा रही है कि आज भी बाजारों में रौनक और चहल-पहल रहने वाली है.
Happy New Year 2024 Live: नए साल पर लोगों से मिलीं तेलंगाना की राज्यपाल
तेलंगाना की राज्यपाल और पुडुचेरी की एलजी डॉ. तमिलिसाई सुंदरराजन ने साल 2024 के पहले दिन हैदराबाद स्थित राजभवन में लोगों से मुलाकात की.
#WATCH | Telangana Governor & Puducherry LG Dr Tamilisai Soundararajan meets people at the Raj Bhavan in Hyderabad on the first day of the year 2024. pic.twitter.com/RBFh2R7WZS
— ANI (@ANI) January 1, 2024
Happy New Year 2024 Live: बाबा बैद्यनाथ धाम में जुटी श्रद्धालुओं की भीड़
नए साल के पहले दिन झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे.
#WATCH | Large number of devotees gather at Baba Baidyanath Dham in Jharkhand's Deoghar on the first day of the new year pic.twitter.com/BblIEDo5x6
— ANI (@ANI) January 1, 2024
Happy New Year 2024 Live: श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे किशन रेड्डी
केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना बीजेपी प्रमुख किशन रेड्डी सोमवार को साल के पहले दिन आंध्र प्रदेश के तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे.
VIDEO | Union Minister and Telangana BJP chief @kishanreddybjp visited the Sri Venkateswara Swamy Temple in Tirumala, Andhra Pradesh earlier today. pic.twitter.com/P4nktlKyOk
— Press Trust of India (@PTI_News) January 1, 2024
Happy New Year 2024 Live: जगन्नाथ मंदिर में लगा भक्तों का तांता
नए साल 2024 के पहले दिन को खास बनाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पुरी जगन्नाथ मंदिर पहुंच रहे हैं. ड्रोन से मंदिर के आसपास की ली गई तस्वीरों में काफी भीड़ देखी जा रही है. सेंट्रल रेंज के आईजीपी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि, "आज सुबह 2 बजे से 1 लाख से अधिक भक्तों ने पुरी में भगवान जगन्नाथ मंदिर में दर्शन किए हैं."
#WATCH | Drone visuals show a large number of devotees coming to Puri Jagannath temple on the first day of the new year
— ANI (@ANI) January 1, 2024
"More than 1 lakh devotees have taken darshan at Lord Jagannath Temple in Puri from 2 am today," says Ashish Kumar Singh, IGP, Central range.
(Video source:… pic.twitter.com/zAozvlVtEo
Happy New Year 2024 Live: रजनीकांत ने किया प्रशंसकों का अभिवादन
अभिनेता रजनीकांत ने नए साल 2024 की शुभकामना देने के लिए उनके चेन्नई निवास के बाहर जुटे प्रशंसकों का अभिवादन किया.
#WATCH | Actor Rajinikanth greets fans gathered at
— ANI (@ANI) January 1, 2024
his Chennai residence to wish him on new year 2024 pic.twitter.com/SFeVjFgU07