Happy New Year 2024 Highlights: जम्मू-कश्मीर से लेकर तमिलनाडु तक न्यू ईयर का ग्रैंड वेलकम, दिल्ली-मुंबई में पब-बार, रेस्टोरेंट सब रहे फुल, सुबह से मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु

New Year 2024: नए साल का आगाज हो चुका है. देश के प्रमुख शहरों में लोगों ने आतिशबाजी के साथ नए साल की शुरुआत की. नए साल को देखते हुए अलग-अलग राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है.

एबीपी लाइव Last Updated: 01 Jan 2024 01:25 PM
Happy New Year 2024 Live: नए साल पर लोगों से मिलीं तेलंगाना की राज्यपाल

तेलंगाना की राज्यपाल और पुडुचेरी की एलजी डॉ. तमिलिसाई सुंदरराजन ने साल 2024 के पहले दिन हैदराबाद स्थित राजभवन में लोगों से मुलाकात की.





Happy New Year 2024 Live: बाबा बैद्यनाथ धाम में जुटी श्रद्धालुओं की भीड़

नए साल के पहले दिन झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे.





Happy New Year 2024 Live: श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे किशन रेड्डी

केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना बीजेपी प्रमुख किशन रेड्डी सोमवार को साल के पहले दिन आंध्र प्रदेश के तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे.





Happy New Year 2024 Live: जगन्नाथ मंदिर में लगा भक्तों का तांता

नए साल 2024 के पहले दिन को खास बनाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पुरी जगन्नाथ मंदिर पहुंच रहे हैं. ड्रोन से मंदिर के आसपास की ली गई तस्वीरों में काफी भीड़ देखी जा रही है. सेंट्रल रेंज के आईजीपी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि, "आज सुबह 2 बजे से 1 लाख से अधिक भक्तों ने पुरी में भगवान जगन्नाथ मंदिर में दर्शन किए हैं."





Happy New Year 2024 Live: रजनीकांत ने किया प्रशंसकों का अभिवादन

अभिनेता रजनीकांत ने नए साल 2024 की शुभकामना देने के लिए उनके चेन्नई निवास के बाहर जुटे प्रशंसकों का अभिवादन किया.





Happy New Year 2024 Live: पुष्कर सिंह धामी ने दी नए साल की शुभकामनाएं

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने एएनआई से बातचीत में कहा, "मैं सभी को नए साल 2024 की शुभकामनाएं देता हूं. 2024 राज्य, देश और दुनिया के लिए शुभ हो. भगवान राम का जन्म त्रेतायुग में हुआ था और इस साल वह अपनी जन्मभूमि पर विराजमान होंगे, इसलिए यह साल हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है."





Happy New Year 2024 Live: दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने दी शुभकामनाएं

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा, "नववर्ष 2024 की आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं. प्रभु से प्रार्थना करता हूं कि ये नया साल आपके सपनों के साकार होने का साल हो. आप सभी स्वस्थ रहें, खुशहाल रहें और खूब तरक्की करें.





Happy New Year 2024 Live: उज्जैन महाकाल मंदिर में भारी भीड़

मध्य प्रदेश के उज्जैन में साल 2024 के पहले दिन बड़ी संख्या में लोग महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंच रहे हैं.





Happy New Year 2024 Live: डॉ. तमिलिसाई सुंदरराजन ने की तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना

तेलंगाना की राज्यपाल और पुडुचेरी की एलजी डॉ. तमिलिसाई सुंदरराजन ने आज सुबह तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की.





Happy New Year 2024 Live: तिरुपति बालाजी मंदिर में की पूजा-अर्चना

जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने सोमवार सुबह तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की.





Happy New Year 2024 Live: सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया यज्ञ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में नए साल के पहले दिन हवन और रुद्राभिषेक किया.





Happy New Year 2024 Live: कामाख्या मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़

नए साल के पहले दिन सोमवार को गुवाहाटी के मां कामाख्या मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने पहुंचे.





Happy New Year 2024 Live: कालकाजी मंदिर में उमड़ी भीड़

साल 2024 के पहले दिन दिल्ली के कालकाजी मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी.





Happy New Year 2024 Live: सोमनाथ मंदिर में विशेष आरती

गुजरात में साल 2024 के पहले दिन गिर सोमनाथ के सोमनाथ मंदिर में विशेष आरती की गई.





Happy New Year 2024 Live: वेलानकन्नी चर्च में विशेष प्रार्थनाएं

तमिलनाडु में साल 2024 के पहले दिन वेलानकन्नी चर्च में विशेष प्रार्थनाएं आयोजित की गईं.





Happy New Year 2024 Live: सूर्यनमस्कार कार्यक्रम में पहुंचे गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल

गुजरात के मेहसाणा में सीएम भूपेंद्र पटेल साल 2024 की पहली सुबह के मौके पर मोढेरा सूर्य मंदिर में सूर्यनमस्कार कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे.





Happy New Year 2024 Live: गंगा में डुबकी लगाकर किया नए साल का स्वागत

हरिद्वार में नए साल 2024 की पहली सुबह कुछ लोगों ने गंगा में डुबकी लगाकर मनाई. हर की पौड़ी पर दिखी लोगों की भीड़.





Happy New Year 2024 Live: असम में इस तरह देखा साल का पहला सूर्योदय

असम में गुवाहाटी के लोगों ने कुछ इस तरह देखा साल 2024 का पहला सूर्योदय.





Happy New Year 2024 Live: पीएम मोदी ने दी नए साल की शुभकामना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (1 जनवरी) सुबह देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, “सभी को 2024 की शुभकामनाएं. यह वर्ष सभी के लिए समृद्धि, शांति और अद्भुत स्वास्थ्य लेकर आए.





Happy New Year 2024 Live: पुरी समुद्र तट से देखा 2024 का पहला सूर्योदय

ओडिशा के पुरी समुद्र तट से साल 2024 का पहला सूर्योदय देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे हैं.





Happy New Year 2024 Live: वैष्णो देवी मंदिर में भी भीड़

जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित श्री माता वैष्णो देवी मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है.





Happy New Year 2024 Live: सिद्धिविनायक गणपति मंदिर में भी उमड़े श्रद्धालु

मुंबई के श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर में नए साल 2024 की पहली काकड़ आरती की गई.





Happy New Year 2024 Live: पहली गंगा आरती और सूर्य पूजा में हुए शामिल

वाराणसी में दशाश्वमेध घाट पर वर्ष 2024 की पहली गंगा आरती और सूर्य पूजा में शामिल हुए लोग.





Happy New Year 2024 Live: साईं मंदिर में जाकर साल 2024 की पहली आरती में हुए शामिल

नए साल के पहले दिन का स्वागत लोग मंदिरों में जाकर भी कर रहे हैं. दिल्ली के लोधी रोड स्थित साईं मंदिर में सोमवार सुबह साल 2024 की पहली आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया.





Happy New Year 2024 Live: राहुल गांधी ने दी नए साल की शुभकामना

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने नए साल की बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट लिखा. उन्होंने लिखा "नया साल आप सभी के जीवन में खुशियां और समृद्धि की सौगात और भारत में न्याय और मोहब्बत का पैगाम ले कर आए."





Happy New Year 2024 Live: अजमेर में जश्न

नए साल के मौके पर देशभर से जश्न की तस्वीरें सामने आ रही हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो अजमेर का साझा किया है, जिसमें नए साल का जश्न बड़ी ही उमंग के साथ मनाया जाता हुआ दिख रहा है.





Happy New Year 2024 Live: राजस्थान के सीएम ने किया आश्रय गृहों का निरीक्षण

नए साल के मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर में आश्रय गृहों का निरीक्षण किया और बेघर लोगों को गर्म कपड़े बांटे.





Happy New Year 2024 Live: बीरभूम में जबरदस्त आतिशबाजी

नए साल के जश्न के मौके पर पश्चिम बंगाल के बीरभूम में जबरदस्त आतिशबाजी देखने को मिली. इस मौके पर लोग काफी खुश नजर आए.





Happy New Year 2024 Live: चंडीगढ़ में गायक हरभजन मान ने किया परफॉर्म

नए साल के मौके पर जगह-जगह कई तरह के कार्यक्रम हो रहे हैं. चंडीगढ़ में गायक हरभजन मान ने परफॉर्म किया. इस अवसर पर लोग झूमते हुए नजर आए.





Happy New Year 2024 Live: नोएडा में नए साल की धूम

दिल्ली से सटे नोएडा में भी नए साल की काफी धूम है. लोग नए साल के जश्न में डूबे नजर आ रहे हैं.





Happy New Year 2024 Live: दिल्ली कनॉट प्लेस में उमड़े लोग

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रसिद्ध कनॉट प्लेस में नए साल का जश्न मनाने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी है.





Happy New Year 2024 Live: नए साल पर पुलिस कमिश्नर ने काटा केक

नए साल का जश्न हर उम्र, वर्ग और ओहदे को पसंद होता है. इसलिए हमारी पुलिस इससे अछूती क्यों रहे. तेलंगाना में हैदराबाद पुलिस कमिश्नर के श्रीनिवास रेड्डी ने केक काटकर नए साल का स्वागत किया.





Happy New Year 2024 Live: ओडिशा के भुवनेश्वर में आतिशबाजी के साथ नए साल का जश्न

गोवा की तरह ओडिशा के भुवनेश्वर में आतिशबाजी के साथ नए साल का जश्न मनाया जा रहा है. आसमान ने आतिशबाजी की खूबसूरत चमक देखते ही बन रही है.





Happy New Year 2024 Live: गेटवे ऑफ इंडिया में लगे जय श्रीराम के नारे

इस बार का नया साल विशेष है क्योंकि नूतन वर्ष में करोड़ों की आस्था के केंद्र अयोध्या में 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है. इसे लेकर देशभर में पहले से ही उत्साह देखा जा रहा है. मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया में जमा हुए लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाकर नए साल का स्वागत किया.





Happy New Year 2024 Live: गोवा में आतिशबाजी से जश्न

देश के बड़े शहरों में नए साल का जश्न मनाने के लिए आधी रात को लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है. गोवा में नए साल 2024 के जश्न में आतिशबाजी देखने को मिली.





Happy New Year 2024 Live: नए साल की आरती!

नए साल का जश्न लोग अपनी-अपनी तरह से मना रहे हैं. धार्मिक स्थलों पर भी खास रौनक, उमंग और उत्साह देखने को मिल रहा है. दिल्ली के झंडेवालान देवी मंदिर में नए साल की आरती की गई.





Happy New Year 2024 Live: श्रीराम के जयकारों से गूंजी अयोध्या

नए साल का आगाज हो चुका है. देश और दुनिया में काफी लोग जश्न में डूबे हुए हैं. प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में भी नए साल का उमंग देखी जा रही है. यहां के लता मंगेशकर चौक पर श्रद्धालु श्रीराम के जयकारे लगाकर नया साल मनाते नजर आए.





Happy New Year 2024 Live: बीजेपी सांसद रवि किशन ने किया परफॉर्म

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन ने नए साल के जश्न में अपनी परफॉर्मेंस से चाहने वालों को मुग्ध करते नजर आए.





Happy New Year 2024 Live: स्वर्ण मंदिर का उमड़े श्रद्धालु

नए साल की पूर्व संध्या पर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में लोगों की भीड़ देखने को मिली. स्वर्ण मंदिर की खूबसूरती हमेशा की तरह देखते ही बनी.





Happy New Year 2024 Live: साल के आखिरी दिन केरल के सबरीमाला मंदिर में भक्तों का लगा तांता

केरल में साल के आखिरी दिन बड़ी संख्या में भक्तों ने पथानामथिट्टा में सबरीमाला श्री धर्म संस्था मंदिर में दर्शन किए. 

Happy New Year 2024 Live: जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग से लेकर थाईलैंड तक नए साल का जश्न

नए साल के स्वागत में लोग अलग-अलग जगहों पर जश्न मना रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में म्यूजिक की धुन पर लोग डांस करते दिखे तो थाईलैंड में जमकर आतिशबाजी हुई और रंगों की बौछार देखने को मिली. 

Happy New Year 2024 Live: नए साल के जश्न के मौके पर ट्रैफिक ने डाला खलल! दिल्ली एनसीआर में भीषण जाम

देश में नए साल के जश्न का माहौल है और जमकर पार्टियां हो रही हैं. कई लोग ऐसे भी हैं जो रास्ते में ही फंसे हुए हैं. दरअसल, दिल्ली-एनसीआर में भयंकर जाम की स्थिति बनी हुई है. 

Happy New Year 2024 Live: नए साल की पूर्व संध्या पर इसरो चीफ एस सोमनाथ ने मंदिर में की पूजा

इसरो चीफ एस सोमनाथ ने साल साल की पूर्व संध्या पर आंध्र प्रदेश के सुल्लुरपेटा में श्री चेंगलम्मा परमेश्वरी मंदिर का दौरा किया और पूजा-अर्चना की. 

Happy New Year 2024 Live: नए साल के स्वागत से पहले भक्तों ने महाकाल मंदिर में की पूजा, लिया भगवान शिव का आशीर्वाद

पूरे देश में नए साल का जश्न अलग-अलग तरह से सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस मौके पर महाकाल के भक्तों ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में पूजा अर्चना की और भगवान शिव से आशीर्वाद लिया. 

Happy New Year 2024 Live: नए साल का स्वागत करने के लिए कोलकाता में उमड़ी भीड़, पुलिस भी मुस्तैद आई नजर

नए साल का जश्न मनाने के लिए कोलकाता के पार्क स्ट्रीट में भारी संख्या में लोग इकट्ठे हुए. इस मौके पर कोलकाता पुलिस भी मुस्तैद नजर आई. 

Happy New Year 2024 Live: नए साल की पूर्व संध्या पर रंगों की रोशनी से नहाया राष्ट्रपति भवन

पूरा देश नए साल के जश्न में डूबा हुआ है. इस मौके पर राष्ट्रपति भवन को भी सजाया गया है और वो रंगों की रोशनी से नहाया हुआ नजर आया. 





Happy New Year 2024 Live: हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस तरह मनाया नए साल का जश्न, देखें वीडियो

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला के मॉल रोड में नए साल की पूर्व संध्या समारोह में हिस्सा लिया. इस मौके पर उन्होंने हिमाचली गाने पर डांस भी किया. 





Happy New Year 2024 Live: दिल्ली में वाहनों की आवाजाही, गुंडागर्दी और नशे में वाहन चलाने वालों के लिए अलग-अलग टीमें तैनात

दिल्ली पुलिस ने वाहनों की सुगम आवाजाही के लिए 2,500 से अधिक कर्मी तैनात किए हैं. गुंडागर्दी और यातायात नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए 10 हजार से अधिक कर्मी तैनात किए गए हैं. दिल्ली में नशे में गाड़ी चलाना, मोटरसाइकिल पर स्टंट करना और किसी भी वाहन के जरिये कर्कश ध्वनि उत्पन्न करने पर सख्त पाबंदी है.  नशे में गाड़ी चलाने पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली यातायात पुलिस की लगभग 250 टीम तैनात की गई हैं. रविवार रात आठ बजे के बाद कनॉट प्लेस की ओर जाने वाले वाहनों की आवाजाही नियंत्रित की जाएगी. लगभग 450 मोटरसाइकिल भी विभिन्न स्थानों पर तैनात की जाएंगी. 

Happy New Year 2024 Live: दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को लेकर क्या है तैयारी, पुलिस ने बताया

नई दिल्ली जिले के एडिशनल डीसीपी रविकांत कुमार का कहना है, ''कनॉट प्लेस जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. बल को स्थिति से निपटने के बारे में जानकारी दी गई है. किसी अनहोनी से बचने के लिए आंतरिक और बाहरी घेरे में बल तैनात किया गया है, वाहनों की जांच की जा रही है और हम एल्कोमीटर का भी उपयोग कर रहे हैं.''

Happy New Year 2024 Live: इस देश में सबसे आखिरी में होगा नए साल का स्वागत

निर्जन हाउलैंड और बेकर द्वीप समूह में नए साल का स्वागत 1 जनवरी की शाम 5:30 बजे (भारतीय समयानुसार) से शुरू होगा. यहां के लोग दुनिया में सबसे आखिरी में नए साल का स्वागत करेंगे.

Happy New Year 2024 Live: सबसे पहले इस देश में मनाया गया नए साल का जश्न

भारत में लोग नए साल का जश्न मना रहे हैं तो वहीं कई देशों में इसे पहले ही सेलिब्रेट किया जा चुका है. सबसे पहले प्रशांत महासागर के ओशिनिया क्षेत्र में स्थित और अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा के पूर्व में स्थित किरिबाती ने सुबह 10.00 बजे जीएमटी (भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे) नए साल 2024 का स्वागत किया गया. 

Happy New Year 2024 Live: नागपुर में पुलिस ने वाहन चालकों का फूलों से किया स्वागत, नशेड़ियों के खिलाफ की कार्रवाई

नागपुर ट्रैफिक पुलिस ने नए साल की पूर्व संध्या पर वाहन चालकों का फूलों से स्वागत किया साथ ही नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की. इसके अलावा पुलिस ने शहर के विभिन्न चौकों पर नशे में धुत ड्राइवरों के खिलाफ शराब पीकर गाड़ी चलाने के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दी. 

Happy New Year 2024 Live: नए साल के जश्न पर यूपी पुलिस अलर्ट पर, मुंह में मशीन लगाकर कर रही शराब पीने वालों की पहचान

नए साल के स्वागत के लिए जमकर पार्टियां और डांस हो रहा है. इस मौके पर शराब का सेवन भी बढ़ जाता है. ऐसे में उत्तर प्रदेश की पुलिस शराब पीने वालों की पहचान मशीन लगाकर कर रही है. नोएडा में पुलिस ने कई जगह पर बेरिकेंडिंग कर रखी है और वाहन चालकों के मुंह में मशीन डालकर एल्कोहल का लेवल चेक किया जा रहा है. 

Happy New Year 2024 Live: महाराष्ट्र में नए साल के जश्न को लेकर सुरक्षा कड़ी, पुलिस कर रही वाहनों की चेकिंग

महाराष्ट्र के ठाणे में नए साल के जश्न के मद्देनजर सुरक्षाव्यवस्था कड़ी कर दी गई है. पुलिस की ओर से वाहनों की जांच की जा रही है.

Happy New Year 2024 Live: मनाली में नए साल के जश्न में डूबे लोग, म्यूजिक बीट्स पर थिरकते आए नजर

हिमाचल प्रदेश के मनाली में भी लोग नए साल के जश्न में डूब चुके हैं. यहां पर लोग गानों पर जमकर डांस करते हुए नजर आए. आप देखें वीडियो. 


 





Happy New Year 2024 Live: वाराणसी और ऋषिकेश में हुई 2023 की आखिरी आरती

उत्तर प्रदेश के वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती की गई. साथ ही उत्तराखंड के ऋषिकेश में भी गंगा आरती की गई. 

Happy New Year 2024 Live: श्रीनगर के लाल चौक पर लोग मना रहे नए साल का जश्न, देखें वीडियो

श्रीनगर के लाल चौक पर लोग नए साल का जश्न मनाने लगे हैं. न्यू ईयर ईव पर लोग नाचते-गाते नजर आए. इसका एक वीडियो सामने आया है. 





Happy New Year 2024 Live: ‘कानून के दायरे में मनाएं जश्न’, महाराष्ट्र के सीएम का संदेश

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि नए साल का जश्न कानून के दायरे में रहकर मनाया जाए. मुंबई पुलिस सतर्क और पूरी तरह से सक्षम है. अगर कोई कुछ भी गैरकानूनी गतिविधि करेगा तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Happy New Year 2024 Live: गुरुग्राम में भी पुलिस है अलर्ट, जारी की एडवाइजरी

गुरुग्राम में नए साल के जश्न में कोई बाधा न हो या फिर किसी प्रकार का हुड़दंग ने मचाया जा सके इसकी तैयारी पुलिस ने कर ली है और इसको लेकर एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है. उत्पात मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

Happy New Year 2024 Live: नोएडा में धारा 144 लागू, सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने पर प्रतिबंध

राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में धारा 144 लागू कर दी गई है. इस वजह से बिना इजाजत के जुलूस और सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने पर प्रतिबंध लगा हुआ है. सरकारी संस्था के एक किलोमीटर के दायरे में प्राइवेट ड्रोन के इस्तेमाल पर भी प्रतिबंध लगा गया है.

Happy New Year 2024 Live: जम्मू-कश्मीर में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए लाल चौक पर भारी भीड़

जम्मू-कश्मीर में नए साल का जश्न मनाने के लिए श्रीनगर के लाल चौक पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए. वहीं गुलमर्ग पूरी तरह सज चुका है और लोगों से खचाखच भरा हुआ है. 

Happy New Year 2024 Live: दिल्ली से लेकर मुंबई तक हर जगह जाम छलकाकर हुड़दंग मचाने वाले हो जाएं सावधान

पूरे देश में नए साल के जश्न के मौके पर शराब पीने वालों की तादात बढ़ जाती है ऐसे में पुलिस ने इन लोगों के लिए भी खास इंतजाम किए हैं. शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की ब्रीथएनेलाइजर डिवाईस के जरिए चेकिंग की जाएगी. साथ ही सड़क पर स्पीड में गाड़ी चलाने, बाइक से स्टंट, लापरवाही से गाड़ी चलाने वाले और खतरनाक ड्राइविंग करने वालों पर सख्त कार्यवाही की तैयारी पुलिस ने कर ली है. सड़क पर सेलिब्रेट करना, सड़क किनारे इकट्ठा होकर हुड़दंग करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी.

Happy New Year 2024 Live: नए साल से पहले वैष्णो देवी मंदिर में जुटे भक्त

नए साल से पहले जम्मू-कश्मीर के कटरा में श्री माता वैष्णो देवी मंदिर में जुटी भक्तों की भारी भीड़. लगाए जय माता दी के नारे. 

Happy New Year 2024 Live: आने वाले साल से पहले 2023 का आखिरी सूर्यास्त, देखें वीडियो

साल 2023 को जाने में अब कुछ ही घंटों का वक्त बचा है. इससे पहले 2023 का आखिरी सूर्यास्त के वीडियो सामने आए हैं. ओडिशा के जगन्नाथ पुरी में आखिरी सूर्यास्त देखने को मिला. 





Happy New Year 2024 Live: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में नए साल के जश्न पर जोरदार आतिशबाजी, देखें वीडियो

एक तरफ भारत में जहां नए साल के जश्न की तैयारियां चल रही हैं वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में जोरदार आतिशबाजी के साथ नए साल 2024 की शुरुआत का जश्न मनाया. 





Happy New Year 2024 Live: नए साल के जश्न पर दिल्ली के कनॉट प्लेस पर भारी पुलिस बल तैनात

नए साल की पूर्व संध्या पर दिल्ली के कनॉट प्लेस में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और लोगों की भीड़ जुटने लगी है. 

Happy New Year 2024 Live: नए साल के जश्न से पहले मुंबई पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 12 लाख की ड्रग्स के साथ दो पेडलर्स गिरफ्तार

देश में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है वहीं अपराधी भी नशे की खेंप पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. मुंबई की क्राइम ब्रांच यूनिट 11 ने संतोष नगर इलाके से दो ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया और उनके पास से 12 लाख रुपये की ड्रग्स बरामद की. पुलिस ने आरोपी अक्षय जगताप और इकबाल अनवर हुसैन के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. 

Happy New Year 2024 Live: हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दीं नए साल की शुभकामनाएं

हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "हिमाचल प्रदेश के लोगों को नए साल की शुभकामनाएं. हम लोगों की शांति, समृद्धि और कल्याण के लिए प्रार्थना करते हैं. बजट में हमने घोषणा की थी कि हम हिमाचल प्रदेश को हरित राज्य बनाने की दिशा में आगे बढ़ेंगे."

Happy New Year 2024 Live: नए साल के जश्न पर दुल्ली पुलिस ने तैनात किए 10 हजार जवान

 न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने नए साल की पूर्व संध्या पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 10,000 कर्मियों को तैनात किया है. 

Happy New Year 2024 Live: नए साल के जश्न में न पड़े खलल! अग्निशमन सेवा दल ने भी किए कड़े इंतजाम

नए साल के जश्न के मद्देनजर अग्निशमन सेवा विभाग की ओर से किए गए इंतजामों पर दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, "हमने 13 प्रमुख स्थानों की पहचान की है जहां नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद होंगे और किसी भी आपात स्थिति या आग की घटना के मामले में त्वरित प्रतिक्रिया देने के लिए दमकल गाड़ियां वहां तैनात की जाएंगी. पर्याप्त कर्मचारी तैनात किए गए हैं और सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं."

Happy New Year 2024 Live: नए साल से पहले मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर लोगों की उमड़ी भीड़

नए साल के जश्न को लेकर देश में खुशी का माहौल है और लोग अपने-अपने तरीके से इसे सेलिब्रेट करने में लगे हैं. इसी क्रम में मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर लोगों की भारी भीड़ पहुंच रही है. 

Happy New Year 2024 Live: दिल्ली में नए साल के जश्न को लेकर सुरक्षा चाक चौबंद, लगाए गए कई चेकिंग पोस्ट

नए साल के जश्न से पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दिल्ली पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही है. बाराखम्भा रोड पर पुलिस ने कई बेरिकेंटिंग्स लगा रखे हैं. 

Happy New Year 2024 Live: न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में नए साल का इस तरह किया गया स्वागत

एक तरफ जहां देश में नए साल के जश्न की तैयारियां शबाब पर हैं तो वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड में इसका स्वागत भी कर लिया गया. ऑकलैंड में आतिशबाजी के साथ 2024 का स्वागत किया गया. 





नए साल के जश्न से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 27 लाख रुपये, 19 किलो हेरोइन, 7 पिस्टल्स और ड्रोन स्पेयर पार्ट्स बरामद

देश में नए साल के जश्न का माहौल है. ऐसे में सुरक्षा को लेकर भी एहतियात बरती जा रही है. इसी क्रम में अमृतसर पुलिस ने अमेरिका में बैठे ड्रग्स स्मगलर मनप्रीत सिंह पन्नू के दो साथियों को गिरफ्तार करके नशे की बड़ी खेंप बरामद की है. जिसमें 27 लाख रुपये, 19 किलो हेरोइन, 7 पिस्टलें और ड्रोन के स्पेयर पार्ट्स भी बरामद किए हैं. मामले में पुलिस हवाला कनेक्शन की भी जांच कर रही है. 

Happy New Year 2024 Live: नए साल के स्वागत पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद, हर मोड़ पर मिलेगी पुलिस

दिल्ली में नए साल से पहले सुरक्षा व्यवस्था पर उत्तर पूर्व के डीसीपी जॉय टिर्की ने कहा, " सुरक्षा बलों को दो शिफ्टों में तैनात किया जाएगा. पहली शाम 5 बजे से 2 बजे तक और दूसरी रात 12 बजे से सुबह तक. दोनों शिफ्टों के कर्मचारी रात 12 बजे से 2 बजे तक एक साथ काम करेंगे. हम सुनिश्चित करेंगे कि लोग शांतिपूर्वक नए साल का स्वागत करें."

Happy New Year 2024: कनॉट प्लेस के लिए भी एडवाइजरी

दिल्ली पुलिस के प्लान के मुताबिक, आज और कल गोल चक्कर गोल मार्केट, गोल चक्कर जी.पी.ओ, नई दिल्ली, पटेल चौक. कस्तूरबा गांधी रोड - फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग,  जय सिंह रोड-बंगला साहिब लेन, गोल चक्कर विंडसर प्लेस से आगे कनॉट प्लेस की ओर जाने की इजाजत नहीं होगी.

Happy New Year 2024: दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी

दिल्ली में भी कई जगह नए साल की पार्टी होती है. ऐसे में यहां की भी कई सड़कों पर जाम लग सकता है. नए साल के अवसर को देखते हुए पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. नए साल पर किसी भी वाहन को गोल चक्कर मंडी हाउस, गोल चक्कर बंगाली मार्केट, रंजीत सिंह फ्लाईओवर के उत्तरी तल, मिंटो रोड - दीन दयाल उपाध्याय मार्ग क्रॉसिंग,  मुंजे चौक के पास चेम्सफोर्ड रोड (नई दिल्ली रेलवे स्टेशन), आर.के. आश्रम मार्ग-चित्रगुप्त मार्ग क्रॉसिंग से आगे नहीं जाने दिया जाएगा.

Happy New Year 2024: पार्टी के लिए अनुमति के लिए नियम

नए साल के लिए शराब पार्टी करने से पहले नोएडा में आपको कमर्शियल एक्टिविटी के तहत शराब परोसनी है तो उसके लिए आबकारी विभाग से टेंपरेरी लाइसेंस लेना होगा. लाइसेंस एक दिन के लिए होगा और इसका चार्ज 11 हजार रुपये होगा. घर में पार्टी के लिए भी लाइसेंस लेना पड़ेगा, इसके लिए 4 हजार रुपये की फीस देनी होगी.

Happy New Year 2024: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में सबसे ज्यादा सख्ती

गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 144 के तहत नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 31 दिसंबर और एक जनवरी को धारा-144 लागू किया है. यानी यहां रविवार और सोमवार के लिए अनधिकृत जुलूस, धार्मिक प्रार्थनाएं आयोजित करने और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने पर प्रतिबंध रहेगा.

Happy New Year 2024: गाजियाबाद पुलिस ने भी जारी की एडवाइजरी

गाजियाबाद में पुलिस ने वैसे तो कोई डायवर्जन प्लान लागू नहीं किया है, लेकिन नए साल पर भीड़ को देखते हुए 20 पॉइंट चिह्नित कर लोगों से इन एरिया में बेवजह न जाने की अपील की है.

Happy New Year 2024: दिल्ली में कई प्रमुख सड़कों पर रहेगा डायवर्जन

अगर बात दिल्ली-एनसीआर की करें तो यहां पर दिल्ली पुलिस ने कई प्रमुख सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है. इसके अलावा एडवाइजरी भी जारी की है.

बैकग्राउंड

Happy New Year 2024: नए साल की शुरुआत हो चुकी है. 31 दिसंबर की रात लोगों ने आतिशबाजी के साथ नए साल का स्वागत किया. देश के अलग-अलग शहरों में लोगों ने जमकर पार्टी की. दिल्ली से लेकर मुंबई तक रेस्टोरेंट, होटल और बार लोगों से खचाखच भरे हुए नजर आए. रोड पर भीड़ को काबू करने और नशे में हुड़दंग मचाने वाले लोगों से निपटने के लिए प्रमुख शहरों में पुलिस सड़कों पर नजर आई. हालांकि, अभी तक कहीं से भी हुड़दंग की खबर सामने नहीं आई है.


वहीं, जम्मू-कश्मीर से लेकर तमिलनाडु तक लोगों ने नए साल का स्वागत किया. नए साल के आगाज के साथ ही सोमवार (1 जनवरी) सुबह से मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ ने भी पहुंचाना शुरू कर दिया है. दिल्ली के लोधी रोड पर स्थित सांई मंदिर में 2024 की पहली आरती हुई है. वाराणसी के दशाश्वमेध घाटी पर इस साल की पहली गंगा आरती और सूर्य पूजा की गई. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में नए साल की पहली काकड़ आरती श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर में की गई.


पंजाब के अमृतसर में स्थित स्वर्ण मंदिर में साल के पहले दिन श्रद्धालुओं ने मत्था टेका है. कनॉट प्लेस के प्राचीन हनुमान मंदिर में भी सुबह-सुबह आरती की गई. मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर में पहली भस्म आरती की गई. आंध्र प्रदेश के तिरूपति में तिरुमला तिरूपति देवस्थानम (टीटीडी) ने नए साल 2024 के अवसर पर तिरूपति बालाजी मंदिर को सजाया गया है. यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है.


तमिलनाडु के रामनाथपुरम में नए साल 2024 की शुरुआत में रामेश्वरम के चर्चों में विशेष प्रार्थनाएं आयोजित की गईं. इसी तरह की ढेरों तस्वीरें देश के अलग-अलग शहरों से सामने आई हैं, जहां लोगों ने आस्था के साथ नए साल की शुरुआत की है. नया साल होने की वजह से इस बात की उम्मीद भी जताई जा रही है कि आज भी बाजारों में रौनक और चहल-पहल रहने वाली है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.