Happy New Year 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीं नए साल की शुभकामनाएं, देशवासियों को दिया ये खास मैसेज
Happy New Year: देशभर में लोगों ने नए साल का स्वागत भव्य तरीके से किया. 31 दिसंबर 2023 की रात पार्टी और जश्न के बाद साल के पहले दिन की शुरुआत बड़ी संख्या में लोगों ने सोमवार को मंदिर में जाकर की.
Happy New Year 2024 Wishes: नए साल ने दस्तक दे दी है. लोग इसका जमकर स्वागत कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (1 जनवरी) सुबह देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, “सभी को 2024 की शुभकामनाएं. यह वर्ष सभी के लिए समृद्धि, शांति और अद्भुत स्वास्थ्य लेकर आए.
Wishing everyone a splendid 2024! May this year bring forth prosperity, peace and wonderful health for all.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 1, 2024
राहुल गांधी ने भी दी नए साल की शुभकामना
पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने भी पूरे देश को नए साल के मौके पर खास मैसेज पोस्ट करते हुए शुभकामनाएं दीं. राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, "नया साल आप सभी के जीवन में खुशियां और समृद्धि की सौगात और भारत में न्याय और मोहब्बत का पैगाम ले कर आए."
नया साल आप सभी के जीवन में खुशियां और समृद्धि की सौगात और भारत में न्याय और मोहब्बत का पैगाम ले कर आए।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 31, 2023
Wishing everyone a very happy and prosperous New Year 2024. pic.twitter.com/PH2sAQ4Rcb
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का संदेश
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी इस खास मौके पर देशवासियों और कांग्रेस के नेताओं व वर्कर्स को नए साल की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, “इस नव वर्ष पर मैं आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. वर्ष 2024 वह वर्ष होना चाहिए, जो एक बार फिर गरीबों और हाशिये पर पड़े लोगों को आशा और शक्ति वापस दे. यह महत्वपूर्ण है कि हम प्रत्येक नागरिक के अधिकारों के लिए एकजुट होकर लड़ें और सामाजिक न्याय सुनिश्चित करें. अपने संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करना हमारा पवित्र कर्तव्य है. एक बार फिर, सभी को नववर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाएं”
On this New Year, I extend my best wishes to all of you.
— Mallikarjun Kharge (@kharge) December 31, 2023
The year 2024 should be the year, that once again gives hope and power back to the poor and marginalised.
It is important that we fight unitedly for the rights of every citizen and ensure social justice.
It is our… pic.twitter.com/o57fiwvghN
प्रियंका गांधी ने लोगों से की ये खास अपील
कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी ने भी इस खास मौके पर लोगों से अपील करते हुए इजरायल और हमास के बीच युद्ध के हालात को लेकर एक्स पर लिखा, “जैसा कि हम नए साल की शुरुआत का जश्न मनाते हैं और एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं कि हमारे जीवन में प्यार, शांति, हंसी और अच्छाई भर जाए. आइए हम गाजा में अपने भाइयों और बहनों को याद करें जो अपने जीवन के अधिकार पर सबसे अन्यायपूर्ण और अमानवीय हमले का सामना कर रहे हैं. एक तरफ हमारे बच्चे जश्न मना रहे हैं, जबकि उनके बच्चों की बेरहमी से हत्या की जा रही है. दुनिया के तथाकथित नेता चुपचाप देखते रहते हैं और सत्ता और लालच की तलाश में बेफिक्र होकर आगे बढ़ते रहते हैं.”
As we celebrate the beginning of a new year and wish each other that love, peace, laughter and goodness should fill our lives, let us remember our brothers and sisters in Gaza who are facing the most unjust and inhuman assault on their right to life, dignity and freedom.
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 31, 2023
While… pic.twitter.com/Hs7dwu1uIP
ये भी पढ़ें