Happy New Year 2025 Celebration Live: 2025 का शानदार आगाज! पीएम मोदी ने दीं देश को नए साल की शुभकामनाएं, मंदिरों में भारी भीड़
Happy New Year 2025 Celebration Live: लोग नए साल 2025 का स्वागत कर रहे हैं. खूब धूमधाम से जश्न मनाया जा रहा है.
भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने वर्ष 2025 के पहले दिन झंडेवाला देवी मंदिर में दर्शन व पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने कहा, "सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं.आज मैं मां के दर्शन करने आई हूं, मैंने कामना की है कि दिल्ली में ऐसी सरकार आए जो दिल्ली को प्रगति के पथ पर अग्रसर रखे, मैं भाजपा की डबल इंजन सरकार के लिए प्रार्थना करके जा रही हूं."
केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, "नव वर्ष 2025 के पावन अवसर पर मैं देश के सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. मेरा दृढ़ विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारा देश अगले 25 वर्षों में सबसे शक्तिशाली विकसित राष्ट्रों में से एक बनने जा रहा है. इसीलिए प्रधानमंत्री ने 'सबका साथ-सबका विकास' के मंत्र के साथ काम किया है."
RJD प्रमुख लालू यादव ने कहा, "सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं, सभी सुखी रहें, समृद्ध रहें, सबका मंगल हो, भेदभाव मिटाकर काम करें."
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नव वर्ष 2025 के अवसर पर शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, "आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं. यह साल आप सभी के लिए सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए, यही मेरी मंगलकामना है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नव वर्ष 2025 के अवसर पर शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, "यह वर्ष सभी के लिए नए अवसर, सफलता और अनंत खुशियां लेकर आए। सभी को उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि का आशीर्वाद मिले."
नए साल के पहले दिन माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है, सात दिन से कटरा में चल रही हड़ताल खत्म हो गई है, कटरा में घोड़े, पिट्ठू, पालकी वाले और दुकानदार हड़ताल पर थे. बीती रात संघर्ष समिति और प्रशासन के बीच बातचीत के बाद हड़ताल खत्म करने का एलान किया गया. हड़ताल रोपवे बनाए जाने के विरोध में की गई थी, लोगों का कहना है कि रोपवे बनने से उनकी रोजी-रोटी छिन जाएगी. हड़ताल खत्म करने के एलान के बाद कटरा में जश्न का माहौल है.
देश के साथ विश्व भर में नए साल 2025 का शानदार आगाज हो चुका है. नए साल के स्वागत के बाद लोग एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं. वाराणसी में गंगा आरती के दौरान भक्तों का सैलाब भी दिखा. शिव नगरी काशी में नए साल के स्वागत के लिए बीती शाम भी दशाश्वमेध घाट पर भव्य और शानदार गंगा आरती हुई. 2100 दीप सजाकर सभी को नए साल 2025 की मंगलकामनाएं की गई.
नए साल की शुरुआत भगवान के आशीर्वाद के साथ करने के लिए दिल्ली के प्रसिद्ध झंडेवालान मंदिर में भी भक्तों की भीड़ उमड़ी है.
मुंबई के सिद्धि विनायक के दरबार में आज साल के पहले दिन भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है. सुबह सिद्धि विनायक की आरती की गई, बड़ी संख्या में लोग गणपति का आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं.
वर्ष 2025 के पहले दिन श्रद्धालुओं ने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन किए. सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है.
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के पर्यटन स्थलों पर नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटकों का आगमन हो रहा है.'न्यू ईयर डेस्टिनेशन' के रूप में खासी ख्याति बटोर रहे केदारकांठा, हर्षिल, दयारा जैसे मनोरम स्थल इन दिनों पर्यटकों से गुलजार हैं. जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर लगभग पांच हजार से अधिक पर्यटकों के प्रवास की सूचना है. बर्फबारी के कारण इन क्षेत्रों की सुंदरता में चार चांद लग गए हैं, जिससे पर्यटकों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, जब हम 2024 को अलविदा कह रहे हैं, मेरा दिल हमारी ताकत की आधारशिला, मां, माटी, मानुष के अटूट समर्थन के लिए कृतज्ञता से भर गया है. यह आपका भरोसा और विश्वास ही है, जो उत्पीड़न और शोषण की ताकतों के खिलाफ खड़े होने के हमारे संकल्प को बढ़ावा देता है. यह वर्ष परीक्षणों और विजयों का रहा है. जिन बाधाओं का हमने मिलकर सामना किया. मैं हाथ जोड़कर बंगाल के लोगों को इस वर्ष को अविस्मरणीय बनाने के लिए धन्यवाद देती हूं. जब हम नए साल की शुरुआत कर रहे हैं, मैं अत्यंत समर्पण के साथ आपकी सेवा करने, आपकी रक्षा करने और न्याय, स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे के आदर्शों को बनाए रखने की अपनी प्रतिज्ञा दोहराती हूं, जो हमें एक व्यक्ति के रूप में परिभाषित करते हैं.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत तमाम नेताओं ने नववर्ष 2025 की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने एक संदेश में आशा व्यक्त की कि नया साल नागरिकों के लिए खुशी और उत्साह लेकर आएगा. साथ ही उनके संकल्प भी पूरे होंगे. उन्होंने कहा, मैं आप सभी को नववर्ष 2025 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं. नववर्ष आपके और आपके प्रियजनों के जीवन में नई खुशियां और नया उत्साह लेकर आए. मुझे आशा है कि इस वर्ष के आपके सभी संकल्प पूरे होंगे."
लोग नए साल 2025 का जश्न मनाने और स्वागत करने के लिए अमृतसर के गोल्डन टेंपल में लोग इकट्ठे हुए और माथा टेका.
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में लोग नए साल 2025 का जश्न मनाते हुए नजर आए और स्वागत में लोगों ने केक भी काटा.
तमिलनाडु में नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया जा सकता है.
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में लोगों ने हर्षोल्लास के साथ नए साल का स्वागत किया. जमकर आतिशबाजी हुई और इस नजारे को लोग अपने मोबाइल कैमरों में कैद करते हुए नजर आए.
दिल्ली के कनॉट प्लेस पर नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे हैं.
2025 के आगाज पर मध्य प्रदेश के भोपाल में जमकर थिरके लोग.
हिमाचल प्रदेश के मनाली में नए साल का जश्न मनाया गया.
झारखंड के रांची में 2025 का स्वागत किया गया. लोगों ने जश्न मनाया और आतिशबाजी की.
नए साल 2025 का स्वागत करने के लिए कोलकाता के पार्क स्ट्रीट में लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है.
नए साल के स्वागत के लिए जश्न मनाने के लिए लोगों की भीड़ लगातर मरीन ड्राइव पर बढ़ते जा रही है. डीसीपी ट्रैफिक प्रज्ञा जेडगे ने कहा, "इस वजह से यहां पर पुलिस का बंदोबस्त और भी बढ़ाया जा रहा है. मरीन ड्राइव पर 70-80 हजार लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है. लगातार वरिष्ठ पुलिस अधिकारी विजिट कर रहे हैं अनाउंसमेंट की जा रही है की पुलिस के निर्देशों का पालन किया जाए बहुत ज्यादा भीड़ बढ़ती जा रही है. सड़क पर गाड़ियां भी नहीं चल पा रही."
मुंबई पुलिस ने नए साल 2025 के जश्न को लेकर सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और शराब पीकर गाड़ी चलाने से बचने के लिए स्पेशल कैंपेन चलाया.
नए साल के जश्न के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने कहा, "हमने मध्य दिल्ली क्षेत्र में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. पूरे जिले में 80 से अधिक पुलिस पिकेट बनाए गए हैं. गश्त भी की जा रही है. महिलाओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है."
भोपाल में एमपी नगर एसीपी अक्षय चौधरी ने कहा, "नए साल को देखते हुए हमने चेकपॉइंट बनाए हैं और जगह-जगह चेकिंग की जा रही है. इससे लोग शराब पीकर गाड़ी चलाने से बच रहे हैं और दुर्घटनाओं में कमी आ रही है. शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी."
थाईलैंड और हांगकांग ने नए साल का जश्न मनाया. दोनों देशों में लोगों ने नए साल का स्वागत हर्षोल्लास के साथ किया.
सिंगापुर ने नए साल की खुशी में जश्न मनाया. लोगों ने नए साल के मौके पर आतिशबाजी की.
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में नए साल का बेसब्री से इंतजार इंतजार किया जा रहा है.
नववर्ष की पूर्व संध्या पर वृंदावन के प्रेम मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और भगवान का आशीर्वाद लिया.
इंडिया गेट सर्किल पर सुरक्षा और यातायात की व्यवस्था पर नई दिल्ली रेंज के DCP ट्रैफिक ढाल सिंह ने कहा, "इंडिया गेट के आसपास के कुछ स्थानों पर हमने डायवर्जन किए हुए हैं. इसके अलावा क्नॉट प्लेस में लगभग 12 स्थानों पर डायवर्जन किए गए हैं. इसको 8 बजे से लागू कर दिया गया है. ट्रैफिक के लगभग 398 पुलिसकर्मी को अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया गया है. लोकल पुलिस भी तैनात हैं."
नए साल की पूर्व संध्या पर कानून और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए मुंबई में 14,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव, गिरगांव चौपाटी, बांद्रा बैंडस्टैंड, जुहू और वर्सोवा समुद्र तटों सहित शहर के लोकप्रिय स्थानों पर भारी भीड़ की उम्मीद है.
होटल, रेस्तरां और मॉल में जश्न बुधवार (1 जनवरी 2025) तड़के तक जारी रहने का अनुमान है. एक अधिकारी ने कहा कि किसी भी घटना को रोकने के लिए, पुलिस ने सख्त निगरानी और सुरक्षा उपाय स्थापित किए हैं.
नए साल से पहले ओडिशा के पुरी में बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्री जगन्नाथ पुरी मंदिर पहुंचे.
अयोध्या के राम मंदिर में साल 2024 की आखिरी संध्या आरती संपन्न हुई. बड़ी संख्या में भक्तों ने आरती में हिस्सा लिया और भगवान आर्शीवाद प्राप्त किया.
बनारस के दशाश्वमेध घाट पर साल 2024 की अंतिम गंगा आरती की गई.
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में चमकदार आतिशबाजी के साथ 2025 की शुरुआत का जश्न मनाया गया.
दिल्ली में साल 2024 का आखिरी सूर्यास्त देखा गया.
#WATCH | As the Sun begins to dip below the horizon, it marks the last sunset of the year 2024; visuals from Akshardham area pic.twitter.com/lK8HhPHl0U
न्यूजीलैंड का ऑकलैंड आतिशबाजी के साथ नए साल यानी साल 2025 का आगाज हुआ.
कुछ घंटों के बाद पूरा देश नए साल के जश्न में डूब जाएगा. उत्तर से लेकर दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता किए गए हैं. किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन तैयार है. उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, झारखंड में डैम के इर्दगिर्द स्टैटिक फोर्स की प्रतिनियुक्ति की गई है, पंजाब में भी व्यवस्था दुरुस्त है तो चेन्नई में ड्रोन और सीसीटीवी संग 25,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पुलिस ने उन सभी इलाकों को चिन्हित कर लिए हैं, जहां अमूमन इस तरह के मौकों पर वाहनों का दबाव रहता है.
संयुक्त राष्ट्र (यूएन) महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने नए साल के लिए अपने संदेश में 2025 को 'एक नई शुरुआत' बनाने का आह्वान किया है. यूएन प्रमुख गुटेरेस ने सोमवार को कहा, पूरे 2024 में आशा की किरण मिलना मुश्किल है. युद्धों के कारण भारी दर्द, पीड़ा और विस्थापन हो रहा है. असमानताएं और विभाजन व्याप्त हैं, जिससे तनाव और अविश्वास बढ़ रहा है. यूएन प्रमुख ने कहा कि दुनिया ने अभी-अभी घातक गर्मी का एक दशक सहा है और रिकॉर्ड में सबसे गर्म दस वर्ष पिछले 10 वर्षों में आए हैं, जिनमें 2024 भी शामिल है. उन्होंने कहा, यह वास्तविक समय में जलवायु परिवर्तन है. हमें बर्बादी की इस राह से बाहर निकलना होगा और हमारे पास खोने के लिए समय नहीं है. यूएन प्रमुख ने देशों से अपील की कि वे उत्सर्जन में कमी लाकर और नवीकरणीय भविष्य की ओर बदलाव का समर्थन करके दुनिया को एक सुरक्षित मार्ग पर ले जाएं. यह जरूरी है और संभव भी है. गुटेरेस ने कहा, यहां तक कि सबसे अंधेरे दिनों में, मैंने आशा की शक्ति को बदलते देखा है.
बैकग्राउंड
Happy New Year 2025 Live: देशभर में नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया जा रहा है. नए साल में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक नए साल का स्वागत किया जा रहा है. कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, झारखंड से लेकर असम और दक्षिण भारत के कन्याकुमारी तक नए साल का जश्न खूब जोरों शोरों से मनाया जा रहा है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी शुभकामनाएं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए भरोसा जताया कि वर्ष 2025 में राज्य को तरक्की के रास्ते पर ले जाने के प्रयासों को और गति मिलेगी. मुख्यमंत्री ने अपने बधाई संदेश में प्रदेश की जनता को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए विश्वास व्यक्त किया, "साल 2025 में राज्य को समृद्धि एवं विकास के रास्ते पर ले जाने के डबल इंजन सरकार के प्रयासों को और गति मिलेगी."
उन्होंने कहा, "डबल इंजन सरकार उत्तर प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. राज्य में संचालित विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश की जनता का जीवन स्तर निरन्तर बेहतर हो रहा है. डबल इंजन सरकार की योजनाओं का लाभ गरीब, किसान, नौजवान, महिला सहित समाज के हर वर्ग को प्राप्त हो रहा है." आदित्यनाथ ने कहा कि नये भारत का नया उत्तर प्रदेश, विरासत और विकास को आगे बढ़ाने में अपनी सार्थक भूमिका का निर्वहन कर रहा है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कही ये बात
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने देशवासियों के नाम एक पत्र लिखा और विश्वास जताया कि 2025 में सभी प्रदेशवासी नयी ऊर्जा, नए संकल्प और नए उत्साह के साथ विकसित राजस्थान की ओर अग्रसर होंगे तथा नववर्ष प्रदेश के लिए उपलब्धियों भरा रहेगा. मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में कहा, "वर्ष 2024 हमारे देश और राजस्थान के लिए अनेक उपलब्धियों और गर्व से भरा रहा. यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक मंच पर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई." उन्होंने कहा कि इसी वर्ष 500 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण हुआ और करोड़ों देशवासियों की अभिलाषा पूरी हुई."
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -