Happy New Year 2023: नए साल 2023 का लोगों ने किया जोरदार स्वागत, दिल्ली-मुंबई से लेकर कोलकाता तक कुछ ऐसे मनाया गया जश्न
New Year Celebration: दिल्ली (Delhi) में नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग इंडिया गेट (India Gate) पर जमा हुए. देश के अलग-अलग हिस्सों में पब और क्लबों में पार्टियों का आयोजन किया गया
India Welcomes New Year 2023: दुनियाभर में नए साल 2023 (Happy New Year 2023) का आगाज हो चुका है. भारत समेत दुनिया के कई देशों में लोग नए साल का स्वागत कर रहे हैं. नया साल हर किसी के लिए बहुत सारी खुशियां और उम्मीदें लेकर आता है और यही वजह है कि देश के अलग-अलग राज्यों और शहरों में लोग उत्साह और जोश के साथ नए साल का जश्न मना रहे हैं. उत्तर से लेकर दक्षिण और मैदानी से लेकर पहाड़ी राज्यों तक लोग नए साल पर लोगों को शुभकामनाएं और बधाइयां दे रहे हैं.
दिल्ली के इंडिया गेट (India Gate), उत्तराखंड के मसूरी और हिमाचल प्रदेश के मनाली समेत कई शहरों के प्रमुख पयर्टक स्थलों पर लोगों का 31 दिसंबर से ही भारी हुजूम है.
नए साल 2023 का स्वागत
नए साल के स्वागत में देश के कई शहरों में आतिशबाजी की गई है. कई शहरों में प्रमुख बाजारों में रंग बिरंगी लाइट्स से सजाया गया. कई जगह संगीत की धुन बजाकर नए साल का स्वागत किया गया. दिल्ली से मुंबई और चेन्नई से कोलकाता तक 31 दिसंबर की रात का मिजाज काफी जोशीला रहा. दिल्ली में नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग इंडिया गेट पर जमा हुए. राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में पब और क्लबों में विशेष पार्टियों का आयोजन किया गया.
मुंबई में नए साल का जश्न
देश की आर्थिक राजधानी और हर किसी के सपनों के शहर मुंबई में भारी उत्साह दिखा. लोग पबों में उत्साह के साथ संगीतमय कार्यक्रम में झूमते दिखे. न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए मुंबई के मरीन ड्राइव पर भारी संख्या में लोग जुटे. लोग एक दूसरे को बधाइयां देते नजर आ रहे हैं. कई जगह आतिशबाजी की जा रही है.
#WATCH | Maharashtra: A huge crowd emerged at Marine Drive in Mumbai to celebrate New Year 2023 pic.twitter.com/lfiBeiT6xq
— ANI (@ANI) December 31, 2022
पहाड़ों पर भी नए साल का जश्न
देश के पहाड़ी हिस्सों में भी लोग नए साल का जश्न मना रहे हैं. उत्तराखंड के मसूरी में लोगों ने जगमगाती रोशनी, संगीत और डांस के साथ नए साल के आगमन का जश्न मनाया गया. ठीक इसी तरह हिमाचल प्रदेश के मनाली के माल रोड पर भी नए साल के स्वागत के लिए भारी भीड़ उमड़ी. यहां भी लोगों ने खूब मस्ती की.
Himachal Pradesh | Tourists in large numbers gather in Manali on the eve of New Year.#NewYear pic.twitter.com/eXdXsejc6X
— ANI (@ANI) December 31, 2022
भगवान जगन्नाथ की रेत की मूर्ति
ओडिशा के पुरी में भी नए साल का उत्साह दिख रहा है. जाने माने रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने नए साल का स्वागत करने के लिए पुरी समुद्र तट पर भगवान जगन्नाथ की 8 फीट ऊंची और 15 फीट लंबी रेत की मूर्ति बनाई. पटनायक ने 10 टन बालू से भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा की मूर्तियां बनाईं. उन्होंने मूर्ति को फूलों से सजाते हुए "जय जगन्नाथ" का संदेश लिखा.
A very happy and blissful #NewYear2023.
— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) December 31, 2022
Mahaprabhu Jagannatha’s SandArt with installation of lots of flowers at Puri beach in Odisha. Jai Jagannath 🙏 pic.twitter.com/3mdk72ozNM
कोच्चि में नए साल पर जश्न
केरल में भी नए साल (New Year 2023) पर लोग अपने घरों से बाहर निकलकर जश्न मनाने के साथ ही पार्टी कर रहे हैं. कोच्चि ने फोर्ट कोच्चि में मेगा कोचीन कार्निवल के साथ नए साल का स्वागत किया. नए साल पर जश्न को लेकर ही कोच्चि के कोचीन कार्निवल से कई यादगार तस्वीरें आईं. लोग नए साल के स्वागत में गीत और संगीत के साथ जश्न में डूबे नजर आ रहे हैं.
Kochi | Celebrations to welcome the new year get underway at Fort Kochi as part of the Cochin Carnival pic.twitter.com/2scgCMjeUM
— ANI (@ANI) December 31, 2022
गोवा में नए साल पर मस्ती
नए साल के मौके पर गोवा (Goa) में भी भारी संख्या में लोग जुटे. बड़ी संख्या में सैलानी यहां नए साल का जश्न मनाने के लिए जमा हुए. रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाते समुद्र तटों के साथ बेशुमार मस्ती वाली जगह गोवा आकर्षण का केंद्र रहा. होटलों और रिजॉर्ट्स में डीजे पार्टियों का आयोजन किया गया. शहर में लगभग सभी प्रमुख कैसीनो, रेस्टोरेंट और बार ने जश्न मनाने के लिए संगीत कार्यक्रम और अन्य विशेष कार्यक्रम आयोजित किए. लोग साल 2022 को विदा करने के साथ नए साल पर नई उम्मीदों के साथ खुशियां बांट रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Mumbai: न्यू ईयर से पहले मुंबई पुलिस को मिली बम ब्लास्ट की झूठी धमकी, यूपी का एक शख्स गिरफ्तार