नई दिल्ली: देशभर में आज रामनवमी का पर्व मनाया जा रहा है. इस दिन मां दुर्गा के नवरात्र का समापन भी किया जाता है. इस मौके पर देशभर में मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है. इस चैत्र नवरात्र में ऐसा संयोग बना है कि देवी मां के आठवें और नौवें रूप की पूजा एक ही दिन होगी. दरअसल इस दिन सूर्योदय अष्टमी तिथि में होगा और नवमी तिथि 8 बजकर 2 मिनट पर लगेगी.
अगले दिन यानी कल सूर्योदय से पहले नवमी समाप्त हो जाएगी और दशमी तिथि में सूर्योदय होगा. ऐसे में नवमी तिथि का क्षय माना गया है. यही वजह है कि रामनवमी भी अष्टमी तिथि में मनाई जाएगी. आज के दिन 9 कुवांरी कन्याओं को भोजन खिलाकर व्रती अपना व्रत सम्पन्न करते हैं.
- अष्टमी की तिथि सुबह 8 बजकर 15 मिनट तक रहेगी
- 8 बजकर 15 मिनट बाद नवमी की तिथि लग जाएगी
- नवमी की तिथि लगने के बाद कन्याओं को भोजन कराया जाएगा
- 2 से 10 साल की 9 कन्याओं को भोज खिलाया जाता है
सनातन धर्म के मुताबिक चैत्र नवरात्रि के नवमी के दिन ही भगवान राम का जन्म हुआ था. इसलिए इसे राम नवमी भी कहते हैं. इस मौके पर मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है. दिल्ली के झंडेवालान और कालका जी मंदिर में श्रद्धालुओं की कतार देखी गई.