नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस से पहले पूरा देश देशभक्ति के रंग में रंग चुका है. दुनिया के सबसे विशाल गणतंत्र होने का हर भारतीय को गर्व है. तिरंगे की शान में हर भारतीय हंसते हंसते अपनी जान न्यौछावर करने के लिए तैयार रहते हैं क्योंकि तिरंगा ही हर भारतीय की शान है और जान है. गणतंत्र दिवस पर हम लेकर आए हैं आपके लिए खास शुभकामनाएं संदेश, जिन्हें आप अपने मित्रों और रिश्तेदारों को भेज कर इस पर्व को यादगार बना सकते हैं-


शुभकामना संदेश



हम हाथ मिलाना भी जानते है, उखाड़ना भी

हम गांधी जी को भी पूजते है और चंद्रशेखर आज़ाद को भी

वन्देमातरम ! जय हिन्द !


-----

कतरा कतरा दे दूंगा अपने वतन के लिए

रात और दिन बॉर्डर पर पहरा दूंगा अपने वतन के लिए

ये कुर्बानी है मेरी मेरे देश के लिए

जरुरत आने पर अपनी जान भी दूंगा अपने वतन के लिए




------

फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती

ये वतन की मोहब्बत है जनाब पूछकर की नहीं जाती



------

भारत के गणतंत्र का सारे जग में मान

दशकों से खिल रही उसकी अद्भुत शान

सब धर्मों को देकर मान रचा गया इतिहास

इसीलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास

'गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं'



--------

आओ झुक कर सलाम करें उनको

जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है

खुशनसीब होता है वो खून


जो देश के काम आता है...


Happy Republic Day 2020


------
कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है...
Happy Republic Day


----
ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई
लेकिन वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता
नोटों में लिपटकर, सोने में सिमट कर मरे हैं कई
Happy Republic Day
------