Happy Shardiya Navratri 2021 Wishes: शारदीय नवरात्रि 2021 का पर्व कल से शुरू होने वाला है जिसको लेकर खास तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं. शारदीय नवरात्रि नौ दिन मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. माता को प्रसन्न करने के लिए उनके भक्त लगातार 9 दिन पूजा अर्चना समेत वर्त रखते हैं.
बता दें, इस बार शारदीय नवरात्रि का पर्व 7 अक्टूबर से शुरू से होकर 14 अक्टूबर तक चलने हैं. वहीं, भक्त इस दौरान अपने करीबियों को भक्ति भरे संदेश भेज एक दूसरे के लिए प्राथना करते हैं. अगर आप भी अपने परिजनों, यार दोस्त समेत अपने लोगों को शारदीय नवरात्रि के मौके पर शुभकामनाएं संदेश भेजना चाहते हैं तो ये कुछ शारदीय नवरात्रि मैसेज आपकी मदद कर सकते हैं.
शारदीय नवरात्रि 2021 शुभकामनाएं संदेश (Happy Shardiya Navratri 2021 Wishes)
1- दुआं है इस नवरात्रि मां दुर्गा आपके और आपके परिवार के सद्यों पर प्रसिद्धि, नाम, धन, खुशी, स्वास्थ्य के साथ अपना कृपा बरसाएं. हैप्पी नवरात्रि.
2- नवरात्रि का पर्व हमारे जीवन में ढेर सारे रंग लेकर आए. दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं.
3- आपके घर में हो मां शक्ति का वास,
हर संकट का हो नाश
घर में सुख समृद्धि का हो वास
नवरात्रि का हार्दिश शुभकामनाएं.
4- करे कुछ चमत्कार मां दुर्गा
जीवन का हर संकट अब हो खत्म
वक्त की चादर पलटे कुछ ऐसे कि अब नहीं हो खुशियों में देरी
नवरात्रि का हार्दिश शुभकामनाएं
5- नव दीप जलें, नव फूल खिलें
रोज मां का आर्शीवाद मिलें
इस नवरात्रि आपको वो सब मिलें
जो आपका दिल की हो कामना
नवरात्रि का हार्दिश शुभकामनाएं
6- सारा जहां हो जिसकी शरण में
नमन है उस मां के चरण में
हम है उस मां के चरण की धूल
आओ सब मिलकर चढ़ाए मां की चरणों में फूल
नवरात्रि का हार्दिश शुभकामनाएं
7- मां का रूप का मनभावन
तन, मन और जीवन हो गया पावन,
मां के कदमों की आहट से
गूंज उठा मेरा घर आंगन
इन तस्वीरों को भेज दें नवरात्रि की शुभकामनाएं