Happy Teachers Day 2021 Wishes: भारत के इतिहास में पांच सितंबर की तारीख का एक खास महत्व है. इस दिन भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था और उन्हीं के सम्मान में इस दिन को 'टीचर्स डे' के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर हम अपने गुरुओं, शिक्षकों, टीचर्स को याद करते हैं और उनका सम्मान करते हैं. आप भी अपने टीचर्स, गुरुजन को खास कोट्स, मैसेज या तस्वीरें भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.
- भगवान ने दी जिंदगी, मां-बाप ने दिया प्यार,
सीखने और सही राह दिखाने के लिए गुरु जी हम आपके हैं शुक्रगुजार.
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!
- मां-बाप की मूरत हैं गुरु,
कलयुग में भगवान की सूरत हैं गुरु.
हैपी टीचर्स डे!
- गुरु का स्थान सबसे ऊंचा, गुरु बिन कोई ना दूजा,
गुरु करे सबकी नया पार, गुरु की महिमा सबसे अपार.
हैपी टीचर्स डे!
- बिन गुरु जीवन साकार होना संभव नहीं,
जब गुरु का होता है आशीर्वादी, तभी बनता जीवन का सही आकार,
गुरु ही हैं सफल जीवन का आधार.
हैपी टीचर्स डे!
- हर मुश्किल में आपकी याद आती है,
जीवन की हर मुश्किल आसानी से सुलझ जाती है,
आपके जैसा टीचर पाना किसी आशीर्वाद से कम नहीं है,
मेरी दुनिया बदलने के लिए थैंक्यू सर.
Happy Teacher's Day!
- मैं गुमनामी के अंधेरे में था, आपने पहचान बना दिया.
दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया. आपकी कृपा बनी रहे.
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!
- गुरु तेरी महिमा का कैसे करूं वर्णन?
वर्णन तेरा जो करू तो कागज भी छोटा पड़ जाए.
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!
- ''शिक्षक वह नहीं जो छात्र के दिमाग में तथ्यों को जबरन ठूंसे, बल्कि वास्तविक शिक्षक तो वह है जो उसे आने वाले कल की चुनौतियों के लिए तैयार करें.''- डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन
- ''कोई भी आजादी तब तक सच्ची नहीं होती, जब तक विचार की आजादी न हो. किसी भी धार्मिक विश्वास या राजनीतिक सिद्धांत को सत्य की खोज में बाधा नहीं देनी चाहिए.''- डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन
एक छात्र के जीवन में शिक्षक दिवस या टीचर्स के का महत्व बहुत महत्वपूर्ण है. क्योंकि शिक्षक छात्र को सही भविष्य और सही रास्ते पर चलना सिखाता है. वह छात्र को अच्छे गलत की समझ सिखाते हैं. ऐसे में छात्र के पास इस दिन शिक्षक के इन परिश्रमों का धन्यवाद करने का मौका होता है. इसलिए यह दिन सभी छात्रों के लिए बेहत खास माना जाता है.
कश्मीर: पाकिस्तान के झंडे में लिपटा देखा हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी का शव, मुकदमा दर्ज